Anil Singhvi ने कैश में BUY के लिए चुना ये दमदार शेयर, जानें TGT
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Anil Singhvi ने Zomato और Shriram Finance में खरीदारी की राय दी है. जोमैटो स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि श्रीराम फाइनेंस को फ्यूचर में Buy करना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: आज ग्लोबल मार्केट से तगड़ी तेजी से संकेत मिले हैं. घरेलू फंड्स की लगातार 10 दिनों से खरीदारी है. बाजार एकदम हल्के, रिकवरी के लिए तैयार है. खतरा FIIs की बिकवाली का नहीं बस ईरान, इजरायल या अमेरिका से बुरी खबर ना आए.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार में नया हाई बनने की पूरी संभावना है. सितंबर के पहले हफ्ते तक नया हाई बन सकता है. आमतौर पर गणपति के समय तेजी रहती है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (19 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' (Stock of The Day) में Zomato और Shriram Finance को चुना है. Zomato स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि Shriram Financeको फ्यूचर में Buy करना है.
Zomato: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने जोमैटो (Zomato) को Stock of the Day चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को कैश में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 257 रखना है. टारगेट 269, 272, 275 है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु का कहना है कि शेयर मजबूत अपट्रेंड में है. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस (UBS) ने जोमैटो का टारगेट बढ़ाकर 320 रुपये प्रति शेयर किया है. इसके अलावा, Blinkit ने कल कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर मिलने का रिकॉर्ड तोड़ा है. कंपनी को 693 ऑर्डर प्रति मिनट मिले हैं.
Shriram Finance: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Shriram Finance को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 2950 रखना है. टारगेट 3030, 3070 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि हमारा सबसे पसंदीदा NBFC शेयर है. बैंकिंग और एनबीएफसी शेयर चलने को तैयार हैं. HSBC की तरफ से एक अच्छी रिपोर्ट आई है. HSBC ने टारगेट 3340 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये किया है.
09:07 AM IST