नतीजों के बाद Anil Singhvi ने इन 2 शेयरों पर दी SELL की राय, जान लें टारगेट, स्टॉपलॉस
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (22 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Canfin Homes और Indian Hotel को चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: बजट से पहले बाजार दायरे में रह सकता है. ग्लोबल मार्केट से बेहद कमजोर संकेत हैं. 2 दिनों से मिड-स्मॉलकैप में तेज बिकवाली से डर का माहौल है. हालांकि, शुक्रवार की तेज गिरावट में भी FIIs ने नहीं बेचा. मार्केट में सभी लोग सतर्क और मंदी के मूड में है. इसके अलावा घरेलू बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. बाजार में इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (22 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Canfin Homes और Indian Hotel को चुना है. Canfin Homes के कैश में बिकवाली करनी है. जबकि Indian Hotel को फ्यूचर में बेचना है.
Canfin Homes: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Canfin Homes को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में Sell करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 861 रखना है. टारगेट 835, 830, 820 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नतीजे अनुमान से कम कमजोर रहे हैं. कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) घटा है. जबकि उधारी की लागत बढ़ी है.
Indian Hotel: क्या हैं Sell के टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने Indian Hotel को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में Sell करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 584 रखना है. टारगेट 570, 563, 550 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. अनुमान के मुताबिक रहे. आय में इजाफा हुआ है. रिजल्ट में कुछ भी बड़ा या बुरा नहीं है. मैनेजमेंट की तरफ से आगे सुस्ती के संकेत आ रहे हैं.
10:29 AM IST