इंट्राडे में धुआंधार कमाई कराएंगे ये 4 दमदार शेयर, Anil Singhvi ने दी BUY की सलाह; जानें टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Westlife Foodworld, Balrampur Chini, Mphasis और Tata Steel को चुना है. इनके कैश के लेवल दिए हैं.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. घरेलू बाजार में एकतरफा तेजी के बाद करेक्शन की संभावना भी है. FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन पर 80% हुआ. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, शुगर, मेटल, और IT शेयरों से तेजी होगी. कच्चे तेल की कमजोरी से तेल कंपनियों को फायदा मिलेगा. जब तक कमजोरी का संकेत ना आए तब तक तेजी की पोजीशन में बने रहें. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Westlife Foodworld, Balrampur Chini, Mphasis और Tata Steel को चुना है. इनके कैश के लेवल दिए हैं.
Westlife Foodworld: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Westlife Foodworld को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 868 रखना है. टारगेट 885, 900, 910 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, QSR शेयरों में फिर खरीदारी आ रही है. यहां फंड मैनेजर्स और मार्केट का अच्छा रुझान आया है. गोल्डमैन सैक्स की तरफ से स्टॉक पर डबल अपग्रेड आया है. टारगेट 820 से बढ़ाकर 1075 किया है.
Balrampur Chini: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने Balrampur Chini को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 602 रखना है. टारगेट 620, 628, 635 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, शुगर पर MSP बढ़ाने की तैयारी है. एथेनॉल के दाम बढ़ सकते हैं. चीनी पर एक्सपोर्ट बैन हट सकता है. ग्लोबली दाम बढ़ रहे हैं. शुगर सेक्टर री-रेटिंग और बढ़ी तेजी के लिए तैयार है.
Mphasis: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Mphasis को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 3020 रखना है. टारगेट 2095, 3130 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, एक्सेंचर ने नतीजे और गाइडेंस दमदार दिए हैं. आईटी कंपनियों के लिए आज अच्छा दिन हो सकता है.
Tata Steel: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Tata Steel को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 161 रखना है. टारगेट 169, 172, 176 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, ग्लोबली मेटल स्टॉक मजबूत दिख रहे हैं. चीन से जो खबरों आ रही हैं, उसका असर होगा. एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की बात की जा रही है. उसका भी असर होगा.
09:16 AM IST