आज आपकी कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने चुना ये Stock, जानें टारगेट प्राइस
Anil Singhvi Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के कारोबार में HPCL के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने Siemens का रिजल्ट रिव्यू भी किया है.
Anil Singhvi Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रिगर्स के बीच कई अच्छी खबरें भी हैं, जिसके चलते कई शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है. खासकर, ग्लोबल बाजारों से अपडेट ये है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम की खबरों के बीच सबकी नजरें कच्चे तेल के दामों पर पड़ने वाले असर की ओर मुड़ रही हैं. ये ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए भी बड़ी खबर है. ऐसे में आज इस सेक्टर के एक शेयर में खरीदारी की राय है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के कारोबार में HPCL के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने Siemens का रिजल्ट रिव्यू भी किया है.
Buy HPCL Futures:
ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 373 पर रखना है और टारगेट प्राइस 384, 388, 395 पर रखना है. इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर के समझौते को लेकर कच्चे तेल के दाम थम सकते हैं. ये तेल कंपनियों के लिए अच्छी खबर हो सकती है.
Siemens Futures:
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
Siemens ने अनुमान से अच्छे नतीजे दिए हैं. नतीजों के पहले दो दिन स्टॉक दौड़ा था. अनिल सिंघवी ने कहा कि हम कैपिटल गुड्स सेक्टर पर बुलिश हैं तो अगर स्टॉक मजबूत ब्रेकआउट देता है तो सपोर्ट लेवल के पास इसे खरीदें. सपोर्ट लेवल 7110 पर रखना है और हायर लेवल 7475 पर रहेगा.
09:08 AM IST