इन 2 स्टॉक्स में है कमाई कराने का दम, Anil Singhvi बुलिश; BUY के लिए बताए टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में ऑटो कम्पोनेंट और इक्विपमेंट बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी सनरेसा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) और जोमैटो (Zomato) को चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. FIIs की स्टॉक्स और इंडेक्स फ्यूचर्स में दमदार खरीदारी है. करेंट अकाउंट घाटे में भारी कमी आना भी पॉजिटिव है. बाजार एक्सपायरी के पहले नए हाई बनाने को तैयार नजर आ रहा है. इन सेंटीमेंट्स का असर आज (25 जून) के कारोबार में देखने को मिलेगा. इन सेंटीमेट्स के बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में ऑटो कम्पोनेंट और इक्विपमेंट बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी सनरेसा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) और फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो (Zomato) को चुना है. दोनों शेयर के कैश में खरीदारी करनी है.
Sansera Engineering: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Sansera Engineering को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 1260 रखना है. टारगेट 1300, 1310, 1325 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, मैन्युफैक्चिरंग स्टॉक मजबूत नजर आ रहे हैं. स्टॉक के मजबूत फंडामेंटल हैं और वैल्युएशन आकर्षक हैं. ग्रोथ आकर्षक है. शेयर यहां से तेजी दिखा सकता है. Sansera Engineering के शेयर में बीते 1 महीने में 25 फीसदी और 3 महीने में 28 फीसदी की तेजी देखने को मिला है.
Zomato: क्या हैं BUY के टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने Zomato को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 195 रखना है. टारगेट 204, 206, 210 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, लंबे समय तक कंसॉलिडेशन के बाद शेयर दोबारा से पुराने हाई को पार करने के लिए तैयार है. पिछली तिमाही के नतीजों के समय हाई बना था. अब तिमाही के नतीजों की तैयारी हो रही है. उससे पहले अच्छा कंसॉलिडेशन हो चुका है. आज CLSA ने 248 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. हमारा निवेश के लिए जोमैटो में 250 और 300 का लक्ष्य है. बड़े टारगेट के लिए इसे होल्ड करके चल सकते हैं.
09:13 AM IST