घरेलू शेयर बाजार में अप्रैल-जून तिमाही के लिए लिस्टेड कंपनियों के नतीजे आ रहे हैं. सोमवार को भी कई कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं, इनमें Colgate Palmolive ने अच्छे नतीजे दिए तो HPCL और ACC के नतीजों ने निराश किया. आज बाजार में कमजोर संकेत दिख रहे हैं, लेकिन शेयरों में पोजीशन बनाने का टाइम है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में इन तीनों शेयरों पर राय दी है.

Buy Colgate Futures

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Colgate के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 3188 पर रखना है. टारगेट प्राइस 3275, 3290, 3315, 3340 पर रखना है. नतीजे अनुमान से बेहतर हैं. मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिखाई दी है. बहुत ही जबरदस्त वॉल्यूम ग्रोथ रही है. ग्रामीण इलाकों से कंपनी के मांग में सुधार दिखा है.

Sell HPCL Futures

HPCL के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 392 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 373, 368, 365 पर रहेगा. कंपनी ने हर पैमाने पर खराब नतीजे पेश किए हैं. स्टॉक भी नतीजों के पहले ही काफी चढ़ चुका है. अब यहां से मुनाफावसूली आ सकती है, लेकिन ध्यान रखें कि निचले स्तरों पर इसे शॉर्ट न करें, क्योंकि स्टॉक अभी भी लंबे अपट्रेंड में रहेगा, और कच्चा तेल भी 80 डॉलर के नीचे चल रहा है. इस स्टॉक में निचले स्तरों से खरीदारी आ सकती है.

Sell ACC Futures

ACC के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलना है. स्टॉपलॉस 2635 पर रखना है. टारगेट प्राइस 2580, 2555 पर रखना है. कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही थोड़े कमजोर आए हैं. बहुत खराब भी नहीं है, तो कुछ बहुत अच्छा भी नहीं है. कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस अनुमान से कमजोर रही है.