मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बिकवाली के लिए चुना ये स्टॉक, कहा - नतीजे अनुमान से बेहद खराब; जानें TGT-SL
Stock of The Day: अनिल सिंघवी ने कहा कि SBI Life के नतीजे सभी पैरामीटर पर अनुमान से कमजोर हैं. जून तिमाही में एवरेज प्रीमियम अर्न (APE) और VNB मार्जिन के आंकड़े अनुमान से बेहद कमजोर हैं.
Stock of The Day: शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन है. ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में हैं. इस दौरान नतीजों वाले शेयरों में एक्शन है. मार्केट गुरु Anil Singhvi ने वायदा बाजार में आज (26 जुलाई) इंश्योरेंस सेक्टर से SBI Life के शेयर पर बिकवाली की राय दी है. उन्होंने शेयर में बिकवाली का ट्रिगर, स्टॉपलॉस और टारगेट बताया है.
इंट्राडे की स्टॉक स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में SBI Life Fut में बिकवाली करें. शेयर मंगलवार को 1301.90 रुपए पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए 1335 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. इंट्राडे में शेयर के लिए 1280 और 1265 रुपए के दो टारगेट होंगे.
शेयर में बिकवाली के ट्रिगर्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
अनिल सिंघवी ने कहा कि SBI Life के नतीजे सभी पैरामीटर पर अनुमान से कमजोर हैं. जून तिमाही में एवरेज प्रीमियम अर्न (APE) और VNB मार्जिन के आंकड़े अनुमान से बेहद कमजोर हैं.
उन्होंने कहा कि VNB मार्जिन के आंकड़े बाजार के लिए शॉक की तरह है. हालांकि, FIIs ने टारगेट काटे नहीं है. लेकिन रिजल्ट्स के नंबर के लिहाज से इंट्राडे में शेयर पर बिकवाली की राय है. इसके लिए स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 1335 रुपए का रखें.
SBI Life Q1FY24, Standalone (YoY)
Net Premium Earned Up 18.7% to Rs 13104.4 Cr v/s Rs 11036 Cr (Est: 13652 Cr)
PAT Up 44.8% to Rs 381 Cr v/s Rs 263 Cr (Est: 300 Cr)
APE Up 4.4% to Rs 3030 Cr v/s Rs 2900 Cr (Est: 3130 Cr)
VNB Dn 1.13% to Rs 870 v/s Rs 880 Cr (Est: 950 Cr)
VNB Margins 28.8% v/s 30.4% (Est: 30.5%)
AUM Up 25.1% Rs 3.28 lakh Cr v/s Rs 2.62 lakh Cr (Est: 3.23 Cr)
Solvency Ratio 215% v/s 221% (Est: 221%)
37th और 61st month persistency में मज़बूत ग्रोथ दर्ज़ हुई
VNB ग्रोथ और मार्जिन में दबाव रहा
Annuity/ Non-PAR (Non-participating) सेगमेंट में मज़बूत ट्रेंड्स
Amit Jhingran MD,CEO पद पर नियुक्त
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:02 AM IST