इन 2 PSU Stocks पर अनिल सिंघवी बुलिश, BUY की दी सलाह; जान लें स्टॉपलॉस, टारगेट
Anil Singhvi Stock of the day: बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो PSU शेयर ONGC और MOIL को चुना है. ONGC में फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि MOIL को कैश में खरीदना है.
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल सेंटीमेंट निगेटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली. बॉन्ड यील्ड बढ़ने से ग्लोबल बाजारों में कमजोरी है. ताइवान के भूकंप से ग्लोबल सप्लाई की चिंताएं बढ़ीं हैं. इसका असर आज (3 अप्रैल) को घरेलू बाजार पर देखने को मिलेगा. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो PSU शेयर ONGC और MOIL को चुना है. ONGC में फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि MOIL को कैश में खरीदना है.
ONGC Futures: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने महारत्न पीएसयू स्टॉक ONGC को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने ओएनजीसी के फ्यूचर के लेवल दिए हैं. उन्होंने कहा कि 270 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 279, 282 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि कच्चा तेल 90 डॉलर के करीब है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है. कई तिमाहियों के बाद Q4FY24 में कंपनी को प्रोडक्शन ग्रोथ की उम्मीद है.
MOIL: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने PSU स्टॉक MOIL को भी स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने MOIL के कैश के लेवल दिए हैं. उन्होंने कहा कि 301 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 310, 314, 317 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के FY24 अपडेट मजबूत हैं. कंपनी ने रिकॉर्ड प्रोडक्शन और सेल्स हासिल किया है. प्रोडक्शन ग्रोथ 35 फीसदी और सेल्स ग्रोथ 30 फीसदी रही है.
09:22 AM IST