मार्केट गुरु Anil Singhvi की मुनाफे वाली स्ट्रैटेजी, ट्रेडिंग के लिए पिक किए ये 3 स्टॉक्स; नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Anil Singhvi Stock of The Day: मार्केट गुरु ने कहा कि टेक महिंद्रा के नतीजे IT सेक्टर में सबसे खराब रहे. कंपनी का प्रदर्शन आय, मुनाफा, मार्जिन समेत सभी पैरामीटर पर खराब रहा. कंपनी की डील बुकिंग 12 तिमाहियों में सबसे कम है.
Anil Singhvi Stock of The Day: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में तेजी है. मंथली एक्सपायरी के दिन प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में हैं. बाजार की इस तेजी में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों के दम पर 3 शेयरों को पिक किया है, जिसमें से 2 शेयरों में खरीदारी की सलाह है. जबकि 1 शेयर में बिकवाली करनी है.
IT स्टॉक्स में बिकवाली करें
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में टेक महिंद्रा फ्यूचर्स (Tech Mahindra Fut) में बिकवाली की राय दी है. शेयर को 1150 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय है. शेयर के लिए इंट्राडे टारगेट 1105 और 1080 रुपए का है. बता दें कि शेयर बुधवार यानी कल 1142.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. मार्केट गुरु ने कहा कि टेक महिंद्रा के नतीजे IT सेक्टर में सबसे खराब रहे. कंपनी का प्रदर्शन आय, मुनाफा, मार्जिन समेत सभी पैरामीटर पर खराब रहा. कंपनी की डील बुकिंग 12 तिमाहियों में सबसे कम है.
Colgate कराएगा कमाई
अनिल सिंघवी ने दमदार नतीजों के चलते Colgate FUT पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए 1870 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर के लिए 1907 और 1920 रुपए के दो टारगेट हैं. मार्केट गुरु ने कहा कि सभी पैरामीटर पर कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहे. डोमेस्टिक सेल्स ग्रोथ 12.3% रही. मैनेजमेंट ने भी मजबूत आउटलुक दिए हैं.
Stock of The Day ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 27, 2023
🌐📢अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली और खरीदारी के
लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...
Zee Business LIVE- https://t.co/qihITJTRqE#AnilSinghvi #Stockoftheday @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/2oeYUkYmGF
फार्मा शेयर भरेगा पोर्टफोलियो में दम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए फार्मा सेक्टर से भी एक शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि वायदा बाजार में से Cipla Fut में खरीदारी करें. इसके लिए 1065 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर 1100 और 1112 रुपए का अपसाइड छुएगा. क्योंकि जून तिमाही नतीजे बेहद शानदार रहे. साथ ही मैनेजमेंट कमेंट्री भी बेहतरीन है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:32 AM IST