मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुना ये Bajaj ग्रुप स्टॉक, जानें Stoploss-Target
शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है. Sensex-Nifty लाइफ हाई पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही चुनिंदा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक शेयर Bajaj Finance है, जो इंट्राडे में 8% तक भी चढ़ा.
शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है. Sensex-Nifty लाइफ हाई पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही चुनिंदा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक शेयर Bajaj Finance है, जो इंट्राडे में 8% तक भी चढ़ा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Bajaj Group के इस शेयरों को इंट्राडे में खरीदारी के लिए चुना है. शुरुआती कारोबार में Bajaj Finance ने 52-वीक हाई भी बनाया, जोकि 7916.70 रुपए है.
वायदा बाजार का शेयर दिलाएगा मुनाफा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि तिमाही अपडेट के लिहाज से Bajaj Finance के फ्यूचर्स के शेयर पर खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि 7300 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर शेयर पर खरीदारी करें. 7450, 7525 और 7600 रुपए का टारगेट दिया है.
सबसे बेहतर तिमाही अपडेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि बजाज फाइनेंस के तिमाही अपडेट काफी दमदार रहे. जबकि आमतौर पर बजाज फाइनेंस के लिए पहली तिमाही कमजोर रहती है. उन्होंने कहा कि जून तिमाही में सबसे बेस्ट तिमाही ग्रोथ आई है. कंपनी ने AUM में 22000 से 23000 करोड़ रुपए जोड़ा है.
📢Stock of The Day ⚡️#AnilSinghvi ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#StockoftheDay #Tradingview @AnilSinghvi_ #BajajFinance pic.twitter.com/hUDifA4JbL
Bajaj Finance के AUM बेहतरीन ग्रोथ
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मार्केट गुरु ने कहा कि Bajaj Finance के AUM में 32% की ग्रोथ दर्ज की गई. हालांकि, शेयर थोड़ा बढ़ा हुआ है, लेकिन बाजार भी तो लाइफ हाई पर ट्रेड कर रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा शेयर आज भी जोरदार तेजी दिखा सकता है.
11:55 AM IST