Stock Of The Day: शेयर बाजार में तगड़े मुनाफे की चाह हर निवेशक रखता है. लेकिन इसके लिए जरूरी सटीक और दमदार स्ट्रैटेजी. इसमें बाजार के जानकार मदद करते हैं. आज इंट्राडे में कमाई के लिए स्टॉक ऑफ द डे के तौर पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से रेन इंडस्ट्रीज के शेयर को चुना है. नतीजों के बाद शेयर फोकस में है. अनिल सिंघवी ने शेयर को बिकवाली के लिए चुना है. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहे.

शेयर पर बिकवाली की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में RAIN IND के फ्यूचर्स पर बिकवाली की राय दी है. इसके लिए 162.50 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. साथ ही शेयर पर 3 टारगेट दिए हैं, जो कि 152 रुपए, 149 रुपए और 144 रुपए हैं.  उन्होंने कहा कि रेन इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही में परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा. इसमें केवल एक ही चीज अच्छी है, जोकि आय में इजाफा है. बता दें कि Q4 में आय 18% बढ़ा है. 

नतीजों ने किया निराश

मार्केट गुरु ने कहा कि रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 32 फीसदी घटना अच्छी बात नहीं. सालाना आधार पर मुनाफा 62 फीसदी घटा है. इसके अलावा मार्जिन भी 18 फीसदी से गिरकर 10 फीसदी पर आ गया है. ये सभी आंकड़े खराब प्रदर्शन को दर्शा रहे हैं. शेयर जुलाई सीरीज से F&O से बाहर होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी की पिछली तिमाही भी खराब रही. इसके बाद मार्च तिमाही का खराब प्रदर्शन के बाद शेयर पर खरीदारी का कोई सवाल ही नहीं. 

शेयर में तेजी की उम्मीद बेहद कम

अनिल सिंघवी ने कहा कि रेन इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले कुछ महीनों में टूटा ही है. खराब नतीजों के बाद अपसाइड की उम्मीद भी कम ही हैं. फंडामेंटल खरीदारी दिखने की उम्मीद बेहद कम है. उन्होंने कहा कि अगली तिमाही में भी राहत की कम ही उम्मीद है. क्योंकि कच्चे माल की कीमतों का जो दबाव है, वह अभी भी बरकरार है. कुल मिलाकर कंपनी का परफॉर्मेंस अगर सुधरना भी चाहे तो उसमें 2-3 तिमाही लग सकते हैं.