आज बेच दें ये NBFC Stock, ढीले तिमाही नतीजों के बाद अनिल सिंघवी ने दी SELL की राय
Bajaj Finance Q1 Results: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stock of the Day के तौर पर इसके शेयर में बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं और ये आज का एक्सीडेंट भी साबित हो सकता है, यानी कि इसमें बड़ी गिरावट दर्ज हो सकती है.
Bajaj Finance Q1 Results: कल बजट के बाद कई कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हुए, जिनमें Bajaj Finance भी शामिल रहा. बैंकों और फाइनेंशियल सर्विसेज़ के ढीले नतीजों का जो ट्रेंड है, वो इस NBFC के नतीजों में भी दिखाई दिया. कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं, लेकिन ये साफ हो रहा है कि BFSI स्पेस की कंपनियों के लिए ये तिमाही अच्छी नहीं रही है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stock of the Day के तौर पर इसके शेयर में बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं और ये आज का एक्सीडेंट भी साबित हो सकता है, यानी कि इसमें बड़ी गिरावट दर्ज हो सकती है.
Sell Bajaj Finance:
Bajaj Finance में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 6780 पर रखना होगा और 6610, 6565, 6435 पर टारगेट प्राइस रखकर चलना होगा, कंपनी ने सभी पैमानों पर कमजोर नतीजे पेश किए हैं. असेट क्वालिटी कमजोर है और NIMs कई तिमाहियों के निचले स्तर पर है. ये शेयर आज का एक्सीडेंट भी साबित हो सकता है.
कंपनी के लिए एक यही अच्छी बात है कि मैनेजमेंट ने लॉन्ग टर्म गाइडेंस में कटौती नहीं की है. लेकिन लोन घाटा है और ये दूसरी तिमाही में भी जारी रहने के पूरे आसार हैं. तीसरी तिमाही में इसमें सुधार आना शुरू होगा.
नंबरों में देखें Bajaj Finance के नतीजे
NII Up 24.5% to Rs 8365.3 cr v/s Rs 6717.3 cr ( Est 8500 cr)
Profit Up 13.8% to Rs 3912 cr v/s Rs 3636.9 cr ( Est 4000 cr)
Loan Loss & Provisions Up 69.3 YoY, Up 28.6% QoQ v/s Rs 1310 cr
ROA 4.6% v/s 5.4%
ROE 19.9% v/s 24.5%
GNPA 0.86% v/s 0.85% ( Est 0.85%)
NNPA 0.38% v/s 0.37% ( Est 0.37%)
NIM 9.67% v/s 9.9% ( Est 9.8 to 9.9%)
Cost of Funds up 8 bps to 7.94%