मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक पर दी SELL की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु ने कहा कि यह कॉन्ट्रा कॉल है, जिसमें हाई रिस्क है. कंपनी ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन नतीजों के चलते शेयर में खरीदारी न करें.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. जून तिमाही के नतीजों के चलते भारी बिकवाली में भी चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जिस पर आज बिकवाली की राय है. उन्होंने यह शेयर फार्मा सेक्टर से पिक किया है, जोकि Lupin है.
वायदा बाजार में बेचें ये फार्मा स्टॉक
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Lupin Fut को बेचें. शेयर कल 1039.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर को गैप-अप ओपनिंग पर 1060-1080 रुपए की रेंज में बेचने की सलाह है. आज इसे 1100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. इसके लिए 1040, 1000 और 985 रुपए तक का टारगेट है.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज #LupinFutures को चुना बिकवाली के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 4, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday #LupinFutures
📺Zee Business LIVE- https://t.co/NtNOhWubMn pic.twitter.com/pWCoQ90gGA
गैपअप पर करें प्रॉफिटबुकिंग
मार्केट गुरु ने कहा कि यह कॉन्ट्रा कॉल है, जिसमें हाई रिस्क है. कंपनी ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन नतीजों के चलते शेयर में खरीदारी न करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि दमदार नतीजों की वजह माइलस्टोन इनकम है, जोकि 205 करोड़ रुपए की रही. शेयर बीते 3 महीनों में 45 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. अगर गैप भी मिले तो प्रॉफिटबुकिंग की सलाह है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
12:28 PM IST