मार्केट गुरु अनिल सिंघवी Mtar Tech पर बुलिश, स्टॉक में Buy की सलाह, 5 साल के लिए नोट कर लें ये टारगेट
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से आने वाले समय में MTAR Technologies को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने इस स्टॉक में कम से कम 5 साल के लिए निवेश की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से यह ढाई गुना उछल सकता है.
भारत जरूरत का 85 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है. इंटरनेशनल मार्केट पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए सरकार ने नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) को मंजूरी दे दी है. इस मिशन के लिए 19744 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है. इससे कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी के ऐलान से अगर किसी कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा होगा तो उसका नाम है MTAR Technologies. मार्केट गुरु का भरोसा इस कंपनी पर इतना ज्यादा है कि उन्होंने इस स्टॉक को PICK OF THE YEAR 2023 के तहत चुना है. इस स्टॉक में कम से कम 5 सालों के लिए निवेश की सलाह दी गई है.
करेक्शन के बाद अच्छी वैल्यु पर मिल रहा स्टॉक
MTAR टेक को लेकर मार्केट गुरु ने कहा कि इस कंपनी के साथ कई पॉजिटिव फैक्टर्स हैं. वर्तमान में यह कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस सेगमेंट में अच्छा काम कर रही है. कंपनी के प्रमोटर्स बहुत ज्यादा अनुभवी और साफ-सुथरी छवि वाले हैं. कानूनी रूप से कंपनी बिल्कुल साफ है. अगले कुछ सालों में कंपनी बड़े ग्रोथ के लिए पूरी तैयार है. जब से इस कंपनी का आईपीओ आया है, तब से मार्केट गुरु की नजर इस स्टॉक पर है. 2500 रुपए के उच्चतम स्तर से यह स्टॉक अच्छा खासा करेक्ट होकर अभी 1600 रुपए के थोड़ा ऊपर है.
🌟MTAR टेक्नोलॉजीज क्यों है अनिल सिंघवी की PICK OF THE YEAR 2023?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
MTAR टेक्नोलॉजीज में क्या है खास?
ग्रीन हाइड्रो मिशन से MTAR टेक को कितना होगा फायदा?💸
कितने साल के लिए खरीदें और क्या टारगेट रखें?
निवेशक जरुर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#GreenHydrogenMission #MTARTech pic.twitter.com/A7Fxdz5C7X
ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से होगा फायदा
ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से कंपनी को काफी फायदा होगा. पहले चरण में सरकार ने 19 हजार करोड़ का ऐलान किया है. आने वाले समय मे इस दिशा में बड़े ऐलान की उम्मीदें हैं, जिससे कंपनी को काफी फायदा पहुंचेगा. इस कंपनी को आने वाले समय में बड़े स्तरों पर ग्लोबल सपोर्ट भी मिलेगा.
MTAR Tech के क्लाइंट
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
हाइड्रोजन बनाने में जिस कंपोनेंट का इस्तेमाल होता है, MTAR टेक उसे बनाती है. आने वाले समय में हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनियों को लेकर बड़ा टर्न-अराउंड दिखेगा. इस टर्न-अराउंड का सबसे ज्यादा फायदा इस कंपनी को मिलेगा. Bloom Energy दुनिया की टॉप हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी है. एमटार टेक का 50 फीसदी रेवेन्यू इस कंपनी से आता है. ब्लूम एनर्जी NASA की पार्टनर है.
MTAR Tech के लिए टारगेट प्राइस
कंपनी का वर्तमान ऑर्डर बुक 1300 करोड़ का है. अगले 5-10 सालों में यह 7-8 गुना तक बढ़ सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कम से कम 5 साल के उद्देश्य से इस स्टॉक में निवेश करें. गिरावट पर खरीदारी करते रहें. SIP करना ज्यादा फायदेमंद होगा. वर्तमान में यह स्टॉक 1625 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उचतम स्तर 2464 रुपए और न्यूनतम स्तर 1205 रुपए का है. अनिल सिंघवी ने मीडियम टर्म के लिए 2500-3000 रुपए का टारगेट दिया है. लंबी अवधि के लिए रखेंगे तो 4000-5000 तक यह स्टॉक पहुंच सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:13 AM IST