इन 3 Stocks की रेटिंग हो गई अपग्रेड, अनिल सिंघवी ने कहा- इंट्राडे में खरीद लें
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 3 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी के बीच स्टॉक्स से पैसे कमाने के बढ़िया मौके भी मिल रहे हैं. बाजार की तेजी में स्टॉक्स ब्रोकरेज की रडार पर हैं और पॉजिटिव ट्रिगर के चलते रेटिंग भी अपग्रेड हो रही है. इंट्राडे में ऐसे ट्रिगर्स के दम पर पैसा लगाने के लिए कई स्टॉक्स पर रेकमेंडेशन आ रही है. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने कई स्टॉक्स की रेटिंग अपग्रेड या डबल अपग्रेड की है, इसके दम पर शुक्रवार को इन शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा सकती है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 3 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy Torrent Power Cash:
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कैश में Torrent Power के शेयर में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 1870 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1915, 1930 का दिया है, Morgan Stanley ने इस स्टॉक को डबल अपग्रेड किया है. अब इसे Underweight से बढ़ाकर Overweight की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. 1185 से बढ़ाकर अब लक्ष्य 2268 पर रखा है.
Buy BHEL Cash:
कैश मार्केट में BHEL में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 277 पर रखना है. टारगेट प्राइस 283, 288, 290 का रखना है. यहां भी Morgan Stanley की ओर से रेटिंग अपग्रेड की गई है. स्टॉक को Equalweight से बढ़ाकर Overweight की रेटिंग मिली है. पहले इसपर 220 रुपये का टारगेट था. जिसे ब्रोकरेज ने बढ़ाकर 352 कर दिया है.
Buy Tata Power:
Tata Power में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 465 पर रखना और 482, 487, 495 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करना है. यहां Morgan Stanley ने रेटिंग को डबल अपग्रेड किया है. इसे Underweight से Overweight की रेटिंग मिली है. टारगेट प्राइस भी 331 से बढ़ाकर 577 कर दिया गया है.
09:16 AM IST