15 दिन में कमाई कराएंगे ये 3 Stocks, शुक्रवार को पोजिशनल ट्रेडर्स रखें नजर
Stocks to BUY: बाजार का मूड-माहौल इस समय ठीक नहीं है. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ब्रोकरेज ने 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: बाजार इस समय स्थिर है और कई सारे फैक्टर्स हावी होने के कारण निश्चित दिशा का अभाव दिख रहा है. निफ्टी 24144 अंकों पर बंद हुआ. आज स्वतंत्रता दिवस के कारण बाजार बंद है, और शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. इधर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध फिर से गंभीर हो रहा है. इसका असर देखा जा सकता है. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सिस डायेक्ट ने 3 स्टॉक्स में अगले 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल.
AGI Greenpac Share Price Target
AGI Greenpac का शेयर 851 रुपए के स्तर पर है. 833-841 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 925 रुपए का टारगेट और 813 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह एक पैकेजिंग कंपनी है जिसके लिए 52 वीक हाई 1088 रुपए का है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 13 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 7 फीसदी का उछाल आया है.
Sumitomo Chemical Share Price Target
Sumitomo Chemical का शेयर 536 रुपए पर है. 539-544 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 604 रुपए का टारगेट और 524 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह एक एग्रोकेमिकल स्टॉक है जिसने 14 अगस्त को 549 रुपए का नया इंट्राडे हाई बनाया. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 7 फीसदी, दो हफ्ते में 3 फीसदी और एक महीने में 6 फीसदी का उछाल आया है.
Kaynes Technology Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Kaynes Technology का शेयर 4868 रुपए पर है. 4700-4750 रुपए की रेंज में खरीदना है. 5055 रुपए का टारगेट और 4665 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती है. 14 अगस्त को शेयर ने 5030 रुपए का नया इंट्राडे हाई बनाया. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 14 फीसदी, दो हफ्ते में 10 फीसदी और एक महीने में करीब 18 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:26 PM IST