₹200 से सस्ता शेयर हुआ रॉकेट, मर्जर की खबर से जोश, ब्रोकरेज ने कहा - 225 रुपए तक जाएगा भाव
Aditya Birla Capital में सब्सिडियरी Aditya Birla Finance Ltd मर्जर के बाद AB कैपिटल होल्डिंग कंपनी से ऑपरेटिंग NBFC हो जाएगी.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. नए ऑल टाइम हाई के बाजार में ऊपरी स्तरों से करेक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर बिड़ला ग्रुप का है, जो आज (12 मार्च) बाजार खुलते ही जबरदस्त तेजी दिखा रहा. दरअसल, Aditya Birla Capital इसलिए फोकस में क्योंकि कंपनी में सब्सिडियरी Aditya Birla Finance Ltd के मर्जर को मंजूरी मिली है. शेयर पर ब्रोकरेज ने टारगेट भी अपग्रेड कर दिया है.
शेयर को लेकर क्या है खबर?
Aditya Birla Capital में सब्सिडियरी Aditya Birla Finance Ltd के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. बड़ी एकीकृत NBFC बनाने के लिए मर्जर को मंजूरी मिली है. AB Group के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि इस मर्जर से AB कैपिटल के लिए एक मजबूत कैपिटल बेस तैयार होगा. अगले 9-12 महीने में मर्जर की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. NCLT, RBI, एक्सचेंजेज की मंजूरी पर मर्जर लागू होगा.
मर्जर से क्या होंगे फायदे?
Aditya Birla Capital में सब्सिडियरी Aditya Birla Finance Ltd मर्जर के बाद AB कैपिटल होल्डिंग कंपनी से ऑपरेटिंग NBFC हो जाएगी. साथ ही ग्रुप स्ट्रक्चर आसान होगा और लीगल NTS भी कम हो जाएंगी. कैपिटल का बेहतर एलोकेशन और इस्तेमाल हो सकेगा. पॉलिसी बदलाव और रेगुलेटरी कंप्लायंस करने में भी आसानी होगी.
शेयर पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Aditya Birla Capital का शेयर BSE पर करीब सवा 3 फीसदी की मजबूती के साथ 185 रुपए के पार ट्रेड कर रहा. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 225 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 200 रुपए था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:08 AM IST