Adani को लगा बड़ा झटका! ग्रुप स्टॉक्स में तेज गिरावट, ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी ये सलाह
Adani Share News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की कमजोरी में अदानी ग्रुप के सभी शेयर में तेज गिरावट है.
Adani Share News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की कमजोरी में अदानी ग्रुप के सभी शेयर में तेज गिरावट है. इसकी वजह वीकेंड में ग्रुप की कंपनी अदानी पोर्ट्स से जुड़ी एक खबर है. इससे शेयरों में नरमी देखने को मिल रही है. इसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर पर निवेशकों को इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है.
अदानी ग्रुप से जुड़ी अहम अपडेट
Bloomberg के हवाले से आई खबर के मुताबिक अदानी पोर्ट्स के ऑडिटर डेलॉइट (Deloitte) ने शिकायत दर्ज कराने के बाद इस्तीफा दे दिया है. एक अन्य न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कहा कि Hindenburg Report में कुछ लेन-देन के बारे में चिंताओं के बाद डेलॉइट ने अदानी पोर्ट्स के ऑडिटर के पद से इस्तीफा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Deloitte का फैसला अदानी पोर्ट्स से जुड़े पार्टी लेनदेन की स्वतंत्र रूप से जांच करने के कहने के बाद आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कंपनी ने MSKA & Associates को डेलॉइट की जगह ऑडिटर नियुक्त कर दिया है. अदानी ग्रुप के लिए एक ट्रिगर मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को लेकर है, जिसमें SEBI अदानी-हिन्डेनबर्ग केस की जांच पूरी करने और रिपोर्ट देने का आखिरी दिन है.
#AdaniPorts के ऑडिटर का इस्तीफा !
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 14, 2023
क्यों #Deloitte ने दिया इस्तीफा?
डेलॉइट के इस्तीफे से कितना असर?
जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में
Zee Business LIVE- https://t.co/zuMINrYBkK pic.twitter.com/XJ3xVG27F0
अदानी ग्रुप शेयरों में गिरावट
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
शेयर गिरावट
ADANI ENT 4%
ADANI PORTS 3%
ADANI POWER 2%
ADANI TRANS 3.5%
ADANI GREEN 2%
ADANI TOTAL 2%
ADANI WILMAR 2.1%
SHREE CEMENT 1.2%
ACC 2%
NDTV 1.5%
अदानी पोर्ट्स पर ब्रोकरेज की राय
खबर के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Adani Ports & SEZ पर स्ट्रैटेजी दी है. इसके तहत शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर अपसाइड का टारगेट 890 रुपए का रखा है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने Deloitte के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. साथ ही MSKA & Associates के नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. ऑडिटर का इस्तीफा निगेटिव रहा, लेकिन टॉप-6 ऑडिटर्स में शामिल ऑडिटर की नियुक्ति से थोड़ी राहत मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:55 PM IST