तगड़ी कमाई के साथ करें 2024 की शुरुआत, अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुने 4 शेयर, नोट करें टारगेट-स्टॉपलॉस
STOCK OF THE DAY: ग्लोबल मार्केट में छुट्टी के चलते घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. बाजार के एक्शन में साल के पहले के पहले दिन दमदार कमाई के साथ शुरुआत करने का मौका है.
STOCK OF THE DAY: ग्लोबल मार्केट में छुट्टी के चलते घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. बाजार के एक्शन में साल के पहले के पहले दिन दमदार कमाई के साथ शुरुआत करने का मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज मार्केट में दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे. इसके लिए उन्होंने 4 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में KAVERI SEED, Indigo, Dhampur Sugar और Bandhan Bank शामिल हैं.
बोर्ड मीटिंग से पहले होगी कमाई
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में KAVERI SEED का शेयर पिक किया है. शेयर में ट्रेड के लिए 608 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की राय है. शेयर ऊपर में 620, 628 और 635 रुपए का टारगेट है. कंपनी इसलिए फोकस में है क्योंकि 5 जनवरी को बोर्ड मीटिंग है, जिसमें में शेयर बायबैक पर विचार संभव है.
ATF प्राइस में कटौती का मिलेगा फायदा
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में Indigo FUT में खरीदरी की राय दी. शेयर को 2960 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 3000, 3030 और 3075 रुपए का अपसाइड टारगेट है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल में 4162 रुपए की कटौती की है. कच्चा तेल भी गिर गया है, जोकि 77 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. इसका फायदा एयरलाइन स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.
शेयर बायबैक से फोकस में
मार्केट गुरु ने शुगर सेक्टर से Dhampur Sugar को खरीदारी के लिए चुना है. शेयर पर 249 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. शेयर पर 260, 264 और 268 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि धामपुर शुगर की बोर्ड मीटिंग 3 जनवरी को है, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार संभव है.
बैंकिंग स्टॉक खरीदें
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से Bandhan Bank Fut में खरीदारी की राय दी. शेयर पर 240 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड करें. शेयर के लिए 248, 250 और 254 रुपए का टारगेट दिया है. दरअसल, Bandhan bank ने 293 करोड़ रुपए के NPA पोर्टफोलियो को ARC में ट्रांसफर कर दिया है.