Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने खरीदारी के लिए 3 मिड कैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इन शेयरों में तेजी के ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं. उन्होंने तीनों शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए दिए हैं.

लॉन्ग टर्म में ₹400 तक जाएगा ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए Savita Oil का शेयर चुना है. शेयर में डेली ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है.  उन्होंने कहा कि आगे शेयर ऑलटाइम तक जा सकता है, जोकि 400 रुपए के ऊपर का है. फिलहाल शेयर 320 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसी लेवल पर शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर 280 रुपए का स्टॉपलॉस है. लॉन्ग टर्म के लिए 400 रुपए का टारगेट है.

Solara Active में करें खरीदारी

मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के लिए Solara Active के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर में फिर से नया मोमेंटम शुरु वाला है. शेयर 395 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर को 365 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. साथ ही पोजीशनल टारगेट 455 रुपए का होगा.

शॉर्ट टर्म में चमकेगा पोर्टफोलियो

मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म के लिए JK Paper के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने शेयर में मजबूत रिवर्सल देखने को मिल रहा है. मजबूत बेस बना रहा है. इसलिए शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की राय है. इसे 310 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 370 रुपए का टारगेट है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)