मिडकैप सेक्टर में कमाई की स्ट्रैटेजी; एक्सपर्ट ने 3 शेयरों में दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने निवेशकों को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए 3 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में Utkarsh SFB, Avalon Tech और CarTrade Tech के शेयर शामिल हैं.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. हलचल वाले बाजार में मिडकैप सेक्टर के चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट भी इसी सेक्टर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने निवेशकों को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए 3 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में Utkarsh SFB, Avalon Tech और CarTrade Tech के शेयर शामिल हैं.
लंबी अवधि के लिए दमदार शेयर
मेहुल कोठारी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए CarTrade Tech का शेयर चुना है. शेयर 625 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर को 560 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर लंबी अवधि में 750 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. शेयर में रेंज ब्रेकआउट आया है, जोकि 52-वीक हाई पर ट्रेड कर रहा है. शेयर 1600 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था, जिसके बाद लगातार गिरावट दर्ज की गई है. अच्छे बेस के चलते शेयर में तेजी की क्षमता दिख रही है.
पोजीशनल पिक बनाएगा पैसा!
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Avalon Tech का शेयर चुना है. शेयर 560 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है. शेयर को 505 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 670 रुपए के भाव तक पहुंच सकता है. शेयर का लॉन्ग टर्म चार्ट बहुत अच्छे हैं, तो शेयर को पोजीशनली खरीदने की राय है. उन्होंने कहा कि लॉन्ग साइड के लिए रिस्क रिवार्ड काफी फेवरेबल है.
शॉर्ट टर्म के लिए दमदार शेयर
मेहुल कोठारी ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए Utkarsh SFB में खरीदारी की राय है. शेयर 54 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है. शेयर को 50 रुपए का स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 62 रुपए टारगेट है. जुलाई में शेयर की लिस्टिंग हुई थी, जिसके बाद कंसोलिडेट कर रहा था. शेयर में एक ब्रेकआउट आया. साथ में वॉल्युम भी था. इसके चलते शेयर में तेजी दर्ज की जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)