दौड़ने को तैयार हैं ये 3 मिडकैप स्टॉक्स; एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Midcap Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Radico Khaitan के शेयर को पिक किया है. शेयर में 2 दिन प्रॉफिटबुकिंग हुई लेकिन इमीडिएट बेसिस पर ब्रेकआउट देखने को मिला.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली है. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने आज मिडकैप सेक्टर से 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है, जिसमें Coromandel Int, Radico Khaitan और Poonawalla Fincorp के शेयर शामिल हैं. उन्होंने शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है.
₹1520 का लेवल छुएगा ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Radico Khaitan के शेयर को पिक किया है. शेयर में 2 दिन प्रॉफिटबुकिंग हुई लेकिन इमीडिएट बेसिस पर ब्रेकआउट देखने को मिला. वीकली और डेली सेटअप के लिहाज से शेयर लाइफ हाई के लिए तैयार है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय होगी. शेयर 1420-1425 रुपए के रेंज में खरीदें. शेयर में 1380 रुपए का सपोर्ट रहेगा. शेयर पर पोजीशनल बेसिस पर 1500-1520 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है.
शॉर्ट टर्म में होगी 10% तक की कमाई
चंदन तापड़िया ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए Coromandel Int में खरीदारी की सलाह है. उन्होंने कहा कि चार्ट पर वीकली सेटअप काफी बेहतर है. शेयर में हर गिरावट में खरीदारी हो रही है. टेक्निकली शेयर मौजूदा स्तर से 8-10% ऊपर चलने के संकेत दे रहा है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर ऊपर में 1100 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है.
लॉन्ग टर्म के लिए तगड़ा शेयर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने लॉन्ग टर्म के लिए Poonawalla Fincorp में खरीदारी की राय दी है. शेयर आज करीब 6 फीसदी की मजबूती के साथ 410 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर को मौजूदा लेवल से 15 फीसदी तक के रिटर्न के लिए खरीदना चाहिए. इसे 400-410 रुपए की रेंज में खरीदें. शेयर के लिए 370 रुपए का सपोर्ट लेवल है, जबकि ऊपर में 470-480 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है.