Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में सितंबर में शुरुआती रैली के बाद जोरदार एक्शन है. बाजार पर ग्लोबल ट्रिगर का असर देखने को मिल रहा है.  हालांकि, एक्सपर्ट को मिडकैप सेक्टर के चुनिंदा शेयरों पर भरोसा बरकरार है. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी. इन शेयरों में NCC Ltd, Kaynes Technology और Apollo Pipes के शेयर शामिल हैं.

Apollo Pipes

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए Apollo Pipes का शेयर पसंद है. शेयर पर लंबी अवधि का टारगेट 850 रुपए का है, जोकि फिलहाल 700 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. कंपनी CPVC पाइप, फिटिंग्स बनाती है. पिछले 3 साल में वॉल्यूम ग्रोथ 15% और आय 26% की रही. उन्होंने कहा कि आने वाले 3 सालों में 25% की ग्रोथ आय में उम्मीद है. साथ ही 500 करोड़ रुपए का क्षमता विस्तार है. कंपनी करीब सवा लाख टन की क्षमता से और बढ़ रही है. EBITDA में 60% की CAGR दर्ज की जा रही. 

सिद्धार्थ सेडानी की पसंद

शेयर                              टारगेट

Apollo Pipes                  ₹850

Kaynes Tech                ₹2400  

NCC                              ₹164

Kaynes Technology 

मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री (EMS) आगे बढ़ने वाली इंडस्ट्री है. इस लिए पोजीशन पिक के तौर पर Kaynes Technology के शेयर को चुना है. शेयर पर 2400 रुपए का टारगेट है. यह दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक बैकएंड कंपनी है.  ऑटोमोबाइल, डिफेंस समेत अन्य कई सेगमेंट को केटर करती है. 

Kaynes Technology PCB प्रिंटेड सर्किट बोर्ड बनाती है. स्मार्ट मीटरिंग, क्विक स्मार्ट लाइटिंग में भी योगदान है. ऑटोमोबाइल में DRL का भी PCB बनाती है. कंपनी के पास 350 ग्राहक हैं. साथ ही ऑर्डरबुक 350-400 करोड़ रुपए से बढ़कर FY24 में 3000 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. आय की गाइडेंस 1700 करोड़ रुपए की है. मुनाफा 2-3 सालों में 60 फीसदी CAGR से बढ़ सकती है. 

NCC Ltd

सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट टर्म के लिए इंफ्रा कंपनी के शेयर को पसंद किया. इसमें NCC के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर 164 रुपए का टारगेट है. हाल ही में मिले जोरदार ऑर्डर से शेयर में एक्शन दिख सकता है. कंपनी का ऑर्डरबुक 67000 करोड़ रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. साथ ही आय में इस साल यानी FY24 में 30% की ग्रोथ का अनुमान है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)