Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में बुल रन जारी है. 21 मार्च से मिडकैप इंडेक्स में जो तेजी का सिलसिला शुरू हुआ वह लगातार जारी है. इंडेक्स 50 हजार के पार पहुंच चुका है. इतनी लंबी और जोरदार रैली के बाद जरूरी है कि निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने 3 बेहतरीन मिडकैप्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनमें निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

EID Parry Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए शुगर स्टॉक EID Parry को चुना है. यह शेयर 628 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सर्ट ने 690 रुपए का टारगेट दिया है.  इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 663 रुपए और ऑल टाइम हाई 670 रुपए का है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी, दो हफ्ते में 15 फीसदी, इस साल अब तक 12 फीसदी और एक साल में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Stylam Industries Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Stylam Industries  है. यह शेयर 1706 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 1970 रुपए और लो 1033 रुपए है. लैमिनेट बनाने वाली कंपनी को रियल एस्टेट में तेजी का का फायदा मिलता है. 1850 रुपए का पहला और 2000 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में शेयर में 3 फीसदी, दो हफ्ते में 9 फीसदी और एक महीने में 11 फीसदी का उछाल आया है.

Gufic BioSciences Share Price Target

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद फार्मा सेक्टर की कंपनी Gufic BioSciences है. यह शेयर 311 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 365 रुपए और लो 188 रुपए है. API की कीमत में गिरावट इस सेक्टर के लिए अच्छा है. 330 और 335 रुपए का टारगेट दिया गया है. 305 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा. दो हफ्ते में 8 फीसदी और एक महीने में 3 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)