धमाकेदार रिटर्न के लिए 3 Midcap Stocks; एक्सपर्ट ने कहा - खरीद लो, होगी कमाई, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
शेयर बाजार में इन दिनों ताबड़तोड़ रिकॉर्ड हाई बन रहे हैं. हर दिन निफ्टी और सेंसेक्स समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई को छू रहे हैं. बाजार की इस तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं.
शेयर बाजार में इन दिनों ताबड़तोड़ रिकॉर्ड हाई बन रहे हैं. हर दिन निफ्टी और सेंसेक्स समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई को छू रहे हैं. बाजार की इस तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे ही 3 बेहतरीन मिडकैप शेयर चुने हैं, जो लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म में मोटी कमाई करा सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Carborundum Universal, Nesco और HLE Glascoat पर खरीदारी की राय दी है.
लंबी अवधि में चमकेगा पोर्टफोलियो
विकास सेठी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए HLE Glascoat में खरीदारी करें. शेयर 665 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी स्पेशलाइज्ड प्रोसेसिंग इक्विपमेंट बनाने का कारोबार करती है. इसके प्रोडक्ट्स फार्मा इंडस्ट्री के लिए होते हैं. सेगमेंट में 50 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ लीडर है. शेयर के फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं. इसलिए शेयर पर खरीदारी की राय है. लॉन्ग टर्म के लिए शेयर पर 825 रुपए का टारगेट है.
Nesco का शेयर देगा तगड़ा रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Nesco के शेयर को चुना है. शेयर 620 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है. यह कंपनी रियल एस्टेट सेगमेंट की है, जो एक्जीबिशन कारोबार से जुड़ी है. कंपनी IT पार्क बनाती है. रियल एस्टेट सेक्टर पूरा अच्छा कर रहा है, जिसका फायदा भी शेयर को मिलेगा. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. शेयर में तेजी का अनुमान है. उन्होंने शेयर पर पोजीशनल टारगेट 675 रुपए का दिया है. इसके लिए 605 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 17, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Carborundum Universal Ltd
Positional Term- Nesco
Long Term- HLE Glascoat Ltd@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StockToBuy pic.twitter.com/QCFLDdEhHt
शॉर्ट टर्म में करें तगड़ी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए Carborundum Universal के शेयर को पिक किया है. शेयर 1191 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. कंपनी abrasives, ceramics, refractories, aluminium oxide grains, machine tools समेत अन्य कारोबार से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा की जीरो डेट कंपनी है. शेयर पर 1240 रुपए का टारगेट और 1175 रुपए का स्टॉपलॉस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:10 PM IST