2023 में ये 3 सेक्टर करेंगे कमाल! निवेशकों को होगी तगड़ी कमाई, जानें एक्सपर्ट क्यों लगा रहे हैं दांव
2023 Sector Outlook: क्विटी बाजार में घरेलू निवेशकों ने पूरे साल जमकर पैसा लगाया. साल 2023 स्वागत के लिए तैयार हैं. इस साल कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जिनमें निवेशकों का पैसा बनने की उम्मीद है.
Expert bet on 3 sectors to invest in 2023. (Representational Image)
Expert bet on 3 sectors to invest in 2023. (Representational Image)
2023 Sector Outlook: जियोपॉलिटिकल टेंशन और ग्लोबल अनिश्चितता के बीच इक्विटी मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. उठापटक के इस दौर में भी ग्लोबल शेयर बाजारों के मुकाबले भारतीय बाजारों की परफॉर्मेंस बेहतर रही. इस साल अब तक (22 दिसंबर 2022) का रिटर्न देखें, तो घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स (सेंसेक्स, निफ्टी) पॉजिटिव रिटर्न (2-3%) देने में सफल रहे. जबकि, ग्लोबल बाजारों का रिटर्न निगेटिव रहा. इस साल डाउ जोंस में करीब 10 फीसदी, S&P 500 में करीब 20 फीसदी की गिरावट रही. वहीं, SGX निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त में रहा. इक्विटी बाजार में घरेलू निवेशकों ने पूरे साल जमकर पैसा लगाया. साल 2023 स्वागत के लिए तैयार हैं. इस साल कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जिनमें निवेशकों का पैसा बनने की उम्मीद है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की सेबी रजिस्टर्ड सब्सिडियरी तेजी मंदी (Teji Mandi) के हेड ऑफ रिसर्च अनमोल दास ने नए साल के लिए टॉप 3 सेक्टर्स डिफेंस, इंफ्र एंड मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंस को चुना है. उनका कहना है कि निवेशक नए साल में इन सेक्टर पर दांव लगा सकते हैं. उनका कहना है कि नए साल में जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, इन सेक्टर्स की अहम रोल देखने को मिलेगा. इन सेक्टर्स की कंपनियों की भारत की ग्रोथ का बड़ा बेनेफिट मिल सकता है. निवेशक इन सेक्टर्स की कंपनियों पर दांव लगाकर ट्रेंड का फायदा उठा सकते हैं.
2023: इन सेक्टर्स पर लगा सकते हैं दांव
डिफेंस (Defence Sector)
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
साल 2022 की शुरुआत में छिड़े रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद हर दूसरा देश अपने डिफेंस सेक्टर को बढ़ा रहा है. भारत भी महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रहा है. क्योंकि यह ऐसा सेक्टर नहीं है, जहां कोई आयात पर निर्भर रहना पसंद करता है. सरकार ने srijandefence.gov.in नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है. जहां यह डीटेल है कि कौन से रक्षा उपकरण किस कंपनी द्वारा किस समय सीमा के तहत बनाए जाएंगे.
इंफ्रास्ट्रक्चर एंड मैन्युफैक्चरिंग (Infrastructure & Manufacturing Sector)
साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय बजट 2023 बीजेपी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा. ऐसे में बीजेपी सरकार से उम्मीद है कि वह इंफ्रास्ट्रक्चर के खर्च और मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक ऐसा सेक्टर है जिसके जॉब क्रिएशन और इनकम ग्रोथ जैसे कई पॉजिटिव प्रभाव हैं. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से स्टील, सीमेंट, पेंट आदि जैसे अन्य प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ती है, जिससे एक अच्छा साइकिल बनता है.
सरकार ने बजट 2022 में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जो पिछले साल की तुलना में 35% की बढ़ोतरी थी. भारत सरकार कई PLI स्कीम्स के जरिए से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा दे रही है.
फाइनेंस सेक्टर (Financial Sector)
भारत साल 2050 तक ग्लोबल महाशक्ति बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है. कई इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए फंड की जरूरत होगी. यहां बैंक और NBFCs का रोल बढ़ जाता है. क्रेडिट डिमांड के आगे बढ़ने की संभावना मजबूत रहेगी और फाइनेंस सेक्टर इस अवसर को भुनाने में सक्षम होगा. घटते NPA साइकिल और क्लीन बैंक बैलेंस शीट से बैंकों को बढ़ती क्रेडिट डिमांड को अच्छी तरह से पूरा करने में मदद मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी सलाह एक्सपर्ट की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:48 AM IST