रिकॉर्ड हाई बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई वाले 2 Stocks, शुक्रवार को रखें नजर और जानें टारगेट
Stocks to BUY: रिकॉर्ड हाई बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने Sunflag Iron और Valor Estate को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर है. सेंसेक्स 75000 के पार पहुंच चुका है. मिडकैप और स्मॉलकैप की रैली पिछले तीन हफ्ते से जारी है. गुरुवार को ईद के कारण बाजार बंद था और शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. महंगाई डेटा के बाद अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट रही. इन तमाम फैक्टर्स के बीच शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Sunflag Iron और Valor Estate को आपके लिए चुना है.
Sunflag Iron Share Price Target
Sunflag Iron का शेयर बुधवार को 7 फीसदी की तेजी के साथ 219 रुपए पर बंद हुआ. दो कारोबारी सत्रों से लगातार इसमें तेजी है और यह 199 रुपए से यहां तक पहुंचा है. 230 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 205 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में शेयर में 7.3 फीसदी, दो हफ्ते में 18.4 फीसदी और एक महीने में 8 फीसदी का उछाल आया है. मेटल स्टॉक्स इस समय अपट्रेंड में दिख रहे हैं. फंडामेंटल आधार पर भी ये कंपनी शानदार है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 10, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Sunflag Iron and Steel और Valor Estate Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/lt37f8rRaQ
Valor Estate Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Valor Estate है जो एक रियल एस्टेट कंपनी है. इस कंपनी का पुराना नाम DB Realty है. बुधवार को ये शेयर पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 225 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दो दिनों की बड़ी गिरावट के बाद तेजी आई है. 240 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 217 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. मुंबई के सभी दिग्गज डेवलपर्स के साथ इसकी पार्टनरशिप है. 600 एकड़ का लैंड बैंक है. इसके अलावा कंपनी के 3 होटल्स भी हैं. अगले 3 सालों में इसकी कैपेसिटी 6 गुना बढ़ाई जाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:46 PM IST