खरीदारी और बिकवाली के लिए ये रहे 2 शेयर, अनिल सिंघवी ने दी सटीक स्टॉक स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार आज छुट्टी के माहौल में रहेंगे. इसलिए खरीदारी और बिकवाली के लिए 2 ट्रेड हैं. इसमें Venus Pipes में खरीदारी और HPCL में बिकवाली की राय है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में 2023 के आखिरी कारोबारी सेशन में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल और घरेलू संकेत मिलेजुले हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार आज छुट्टी के माहौल में रहेंगे. इसलिए खरीदारी और बिकवाली के लिए 2 ट्रेड हैं. इसमें Venus Pipes में खरीदारी और HPCL में बिकवाली की राय है.
मजबूत कारोबारी ग्रोथ का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Venus Pipes में खरीदारी की राय है. शेयर गुरुवार को 1354 रुपए के भाव पर बंद हुआ है, जिसे 1340 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 1375, 1390 और 1400 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी बेहद मजबूत ट्रेजेक्टरी में कारोबार कर रही है. खासकर स्टैनलेस स्टील पाइप्स सेगमेंट में कंपनी मजबूत ग्रोथ की राह पर है. साथ ही शेयर पर DAM कैपिटल ने खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. शेयर पर ब्रोकरेज ने 1810 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है.
PSU Stock में करें बिकवाली
कैश मार्केट से PSU स्टॉक चुना है, जिसमें ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL के शेयर में बिकवाली की राय दी है. इसकी वजह यह है कि सरकार पेट्रोल की कीमतों में बड़ी कटौती की तैयारी में है. हालांकि, इस पर आधिकारिक बयान आना बाकी है. शेयर को 427 रुपए के स्टॉपलॉस से बेचना है. शेयर नीचे में 409, 403 और 390 रुपए का स्तर छू सकता है. बता दें कि 28 दिसंबर को शेयर 417 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
09:04 AM IST