खरीदारी के लिए 2 तगड़े स्टॉक्स, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को पंसद, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में अच्छे सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करें. इसके लिए उन्होंने क्वालिटी स्टॉक्स को इंट्राडे में खरीदारी के लिए चुना है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में अच्छे सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करें. इसके लिए उन्होंने क्वालिटी स्टॉक्स को इंट्राडे में खरीदारी के लिए चुना है. इसमें जोमैटो और HDFC AMC का शेयर पिक किया, जिसमें HDFC AMC के नतीजे कल ही आए थे.
जोमैटो में बनेगा शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Zomato का शेयर खरीदें. शेयर पर 135 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर में 140, 142 और 145 रुपए का लेवल टच करेगा. शेयर बड़े मूव के लिए तैयार है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टारगेट बढ़ाकर 190 रुपए कर दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर पर हमारा पोजीशनल टारगेट भी 200 रुपए का है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Zomato और HDFC AMC Future में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket #HDFC #Zomato pic.twitter.com/lTXy8gseX4
खरीदारी के लिए नतीजों वाले शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों वाले शेयर HDFC AMC Fut में भी खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 3475 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर 3545 और 3575 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि नतीजों के बाद फॉलो-अप खरीदारी देखने को मिल सकती है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी टारगेट बढ़ाया है, जोकि अब 4010 रुपए कर दिया है.
09:43 AM IST