HDFC MF की 3 धांसू स्कीम: ₹1 लाख के बन गए ₹7 लाख, 10 साल में मिला जबरदस्त रिटर्न
HDFC MF Top- 3 Scheme: इक्विटी फंड्स में लगातार इनफ्लो बना हुआ है. म्यूचुअल फंड्स में कई एसेट मैनेजमेंट कंपनियां हैं, जिनकी स्कीम्स में निवेशकों की वेल्थ कई गुना हुई.
HDFC MF Top 3 equity Scheme
HDFC MF Top 3 equity Scheme
HDFC MF Top- 3 Scheme: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड निवेशकों की पसंद बना हुआ है. इक्विटी फंड्स में ताबड़तोड़ निवेश आ रहा है. इसका अंदाजा निवेश से SIP में रिकॉर्ड निवेश से लगा सकते हैं. जुलाई में एसआईपी निवेश पहली बार 23 हजार करोड़ के पार चला गया है. वहीं, इक्विटी फंड्स में लगातार इनफ्लो बना हुआ है. म्यूचुअल फंड्स में कई एसेट मैनेजमेंट कंपनियां हैं, जिनकी स्कीम्स में निवेशकों की वेल्थ कई गुना हुई. यहां हम देश की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC MF की टॉप 3 इक्विटी फंड्स की परफॉर्मेंस देखते हैं, जिनमें 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 7 लाख रुपये तक हो गया.
HDFC MF Schemes: ₹1 लाख के बने ₹7 लाख तक
HDFC Small Cap Fund
HDFC MF ने 1 जनवरी 2023 को यह स्कीम लॉन्च की थी. बीते 10 में स्कीम में सालाना औसत रिटर्न 21.73 फीसदी रहा है. यानी, इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल बाद 7.15 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. स्कीम का AUM 33,182 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.65 फीसदी है. स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स BSE 250 SmallCap TRI है. 365 दिन के भीतर इस स्कीम से रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है.
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
HDFC MF ने 1 जनवरी 2023 को यह स्कीम लॉन्च की थी. बीते 10 में स्कीम में सालाना औसत रिटर्न 21.15 फीसदी रहा है. यानी, इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल बाद 6.82 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. स्कीम का AUM 75,382 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.74 फीसदी है. स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Midcap 150 TRI है. 365 दिन के भीतर इस स्कीम से रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है.
HDFC Flexi Cap Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC MF ने 1 जनवरी 2023 को यह स्कीम लॉन्च की थी. बीते 10 में स्कीम में सालाना औसत रिटर्न 16.65 फीसदी रहा है. यानी, इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल बाद 4.67 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. स्कीम का AUM 61,572 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.78 फीसदी है. स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI है. 365 दिन के भीतर इस स्कीम से रिडम्प्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है.
जुलाई में इक्विटी फंड्स में ₹37,113 करोड़ निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 37,113 करोड़ और डेट म्यूचुअल फंड्स 1.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ. जबकि हाइब्रिड कैटेटरी में 17,436 करोड़ रुपये का निवेश आया. वहीं, जुलाई 2024 में SIP के जरिए 23,332 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ. इससे पहले जून में SIP के जरिए निवेशकों ने 21,262 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
इनमें न्यू फंड ऑफर (NFO) से बड़ा बूस्ट मिला है. जुलाई में कुल 15 NFO आए. इनमें 3 इक्विटी फंड्स, 6 इंडेक्स फंड और 6 ETF कैटेगरी में न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया गया. इक्विटी में 2 सेक्टोरल और 1 मल्टीकैप कैटेगरी में NFO आया. इनमें कुल 13,735 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड स्कीम्स के परफॉर्मेंस की जानकारी है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST