वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में तगड़े एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. यानी बाजार पर एक्सपायरी और ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. यानी बाजार की हलचल में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन होगी. अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए 2 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों को वायदा बाजार में ट्रेड की राय है. 

तूफानी तेजी के लिए तैयार है ये शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में कोफोर्ज (Coforge Fut) को खरीदें. शेयर पर 5630 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 5790, 5850 और 5940 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर में खरीदारी का बड़ा ट्रिगर ब्रोकरेज की रेटिंग है. 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने कोफोर्ज शेयर पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. शेयर पर 7000 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि कोफॉर्ज का शेयर ओवरसोल्ड लेवल से तूफानी तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है. 

Q4 बिजनेस अपडेट्स का दिखेगा असर 

चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट के चलते भी चुनिंदा शेयर रडार पर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए वायदा बाजार से RBL Bank Fut को पिक किया है. शेयर को 249 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 258, 263 और 267 रुपए के टारगेट हैं. बैंक ने Q4 में दमदार प्रदर्शन किया है. डिपॉजिट्ल में 22 फीसदी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.