Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन के संकेत मिल रहे. ग्लोबल मार्केट से न्यूट्रल संके मिल रहे हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इनमें बैंकिंग स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. क्योंकि RBI I-CRR का रिव्यू करेगा. इसके अलावा ONGC, GAIL, Mazagon Dock, LIC, Bajaj Finserv, Tejas Network, Ashok Leyland, Landmark Cars, L&T, PVR Inox के शेयर शामिल हैं. 

1.Banks In focus

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI to review 10% Incremental CRR today 

Incremental CRR Was introduced in August Policy  

2.ONGC/GAIL  

JV कंपनी  OPaL में ONGC 15000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी 

ONGC के पास फ़िलहाल 49.36% हिस्सेदारी और GAIL के पास 49.21% हिस्सेदारी और GSPC के पास 1.43% हिस्सेदारी 

इस रिस्ट्रक्चरिंग के बाद ONGC के पास लगभग 95% हिस्सेदारी होगी 

इस रिस्ट्रक्चरिंग के बाद GAIL और GSPC के पास मिलकर लगभग 5% हिस्सेदारी होगी  

JV OPaL से GAIL बहार हो जायेगी 

3.Mazagon Dock

अमेरिकी सरकार के साथ मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट किया 

एग्रीमेंट से मझगांव डॉक में अमेरिकी नौसेना के जहाजों की मरम्मत शुरू होगी 

यह एक गैर-वित्तीय (Non-Financial) एग्रीमेंट है 

4.LIC 

LIC को म्यूचुअल फंड में हिस्सेदारी घटाने के मामले में सेबी से राहत 

LIC पर सेबी की पेनल्टी नहीं, सेबी ने हिस्सा घटाने की कोशिशों को सही माना 

नियमों के तहत एक कंपनी दो MF में 10% या अधिक हिस्सा नहीं रख सकती 

IDBI बैंक की खरीद के बाद LIC MF, IDBI MF दोनों की स्पॉन्सर थी LIC 

बाद में LIC MF में IDBI MF का मर्जर प्रस्ताव पास हुआ 

5.Bajaj Finserv

Gross Direct Premium 1678 Cr Vs 1021 Cr, Up 64.3% (yoy) 

New Business Premium 926 Cr Vs 669 Cr, Up 38.4% (yoy) 

6.Tejas Network

TCS से एडवांस के तौर पर ~750 Cr मिला 

Radio Access Network इक्विपमंट की सप्लाई के लिए 750 Cr मिली 

7.Ashok Leyland 

Switch मोबिलिटी ने LCV सेगमेंट में उतारी नई छोटी इलेक्ट्रिक ट्रक

NTPC के लिए बनाई  नई, 9-मीटर, हाइड्रोजन ईंधन-सेल इलेक्ट्रिक बस का भी प्रदर्शन किया 

8.Landmark Cars

महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिल कर हावड़ा  में डीलरशिप खोलेंगे  

सब्सिडियरी लैंडमार्क मोबिलिटी प्राइवेट हावड़ा में डीलरशिप शुरू करेगी  

9.L&T 

कंपनी को $400 करोड़ का Saudi Armaco से बड़ा आर्डर मिल सकता है 

हाल ही में हमारे साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कंपनी ने दी थी जानकारी 

Citi on Larsen & Toubro (CMP: 2846)

Maintain Buy, Target raised to 3175 from 2889

CLSA on Larsen & Toubro (CMP: 2846)

Maintain Buy, Target raised to 3240 from 3080

10.PVR Inox

Jawan Movie gets good response 

Day one collection is Rs 75 cr in India

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें