दिवाली पर शेयर बाजार गुलजार रहता है. ज्यादातर लोग मानते हैं कि धनतेरस, दिवाली पर शेयरों की खरीदारी शुभ रहती है. मुनाफे वाली दिवाली में क्यों न ऐसे शेयर खरीदे जाएं जो शानदार रिटर्न के साथ-साथ भरोसा भी दें. ज़ी बिज़नेस की यह कोशिश है कि इस दिवाली आपको ऐसे शेयर में निवेश का मौका मिले, जहां दमदार मुनाफा मिलने की उम्मीद हो. दिवाली से दिवाली तक निवेश के लिए ऐसे ही कुछ शेयर चुने गए हैं, जिन पर भरोसा भी हो और आपका पैसा भी बने.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SMC ग्लबोल सिक्योरिटीज ने आज ऐसे तीन शेयरों को चुना है, जो दिवाली से दिवाली तक शानदार रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों को आप अगले एक साल तक होल्ड करके चल सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के सदस्य कुशल गुप्ता ने बताया कि इन शेयरों पर दांव क्यों लगाना चाहिए. 

पहला शेयर- पॉलीकैब इंडिया

Buy Call

क्यों खरीदें- केबल एंड वायर बनाने वाली कंपनी है. 85 फीसदी आय इसी सेगमेंट से होती है. इस अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में भी कंपनी का 12 फीसदी मार्केट शेयर है. कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से बेहतर रहे थे. बीटूसी सेगमेंट और एक्सपोर्ट काफी अच्छी ग्रोथ दे रहा है. FMCG कैटेगरी से भी 9 फीसदी की आय है. वहां भी सबसे दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. अब तीसरी तिमाही में इसी सेगमेंट पर इनका फोकस है. कुछ प्रीमियम प्रोडक्ट्स लॉन्च की तैयारी है. FY22 तक कंपनी का कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य है. 

मौजूदा भाव- 926.10 रुपए

लक्ष्य- 1167 रुपए

अनुमानित रिटर्न- 28%

दूसरा शेयर- ICICI बैंक

Buy Call

क्यों खरीदें- देश का दूसरे सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक. दूसरी तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे थे. रिटेल कैटेगरी में लोन बुक 13 फीसदी बढ़ी थी. कुल लोन बुक में 61 फीसदी हिस्सा है. SME लोन बुक में 22 फीसदी की बढ़त रही थी. सरकार का फोकस भी SMEs पर ही है. अगर आप NNPA भी देखें तो एसेट क्वॉलिटी के दम पर जो NNPA आया है वो 12 तिमाही में सबसे कम रहा है. दूसरी तिमाही में ही 15000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई थी, जो फ्यूचर ग्रोथ को लीड करने में मदद करेगी.

मौजूदा भाव- 438.95 रुपए

लक्ष्य- 516 रुपए

अनुमानित रिटर्न- 24%

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

तीसरा शेयर- शोभा लिमिटेड

Buy Call

क्यों खरीदें- रियल एस्टेट सेक्टर की बंगलुरु बेस्ड कंपनी है. रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट्स में स्पेशलाइजेशन है. सबसे बड़ा ट्रिगर बंगलुरु का मार्केट है. इस मार्केट से कुल वॉल्यूम का 60 फीसदी हिस्सा आता है. मेट्रो शहरों में कोविड-19 का सबसे कम इम्पैक्ट बंगलुरु में ही था. दूसरी तिमाही में भी वॉल्यूम बेस्ट बिक्री भी 37 फीसदी का उछाल रहा है. पिछली 5 तिमाही में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन. रिकॉर्ड निचले स्तरों पर लोन रेट भी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने 6.75 फीसदी का होम लोन रेट जारी किया है. इससे भी मांग बढ़ने की उम्मीद है.  

मौजूदा भाव- 292.90 रुपए

लक्ष्य- 353 रुपए

अनुमानित रिटर्न- 22%