Infosys: मैनेजमेंट को रेवेन्यू गाइडेंस हासिल करने का भरोसा, Buy की सलाह, शेयर में मिल सकता है 24% रिटर्न
Stocks to Buy: आईटी स्टॉक्स में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी आईटी के सभी स्टॉक्स हरे निशान में हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इन्फोसिस के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है.
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई. IT, मेटल, बैंकिंग समेत सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है. आईटी स्टॉक्स में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी आईटी के सभी स्टॉक्स हरे निशान में हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इन्फोसिस के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है. Citi ने इन्फोसिस के मैनेजमेंट मीट के बाद बेहतर डिमांड आउटलुक को देखते हुए इन्फोसिस में निवेश की सलाह के साथ 1725 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है.
Infosys: 24% उछल सकता है शेयर
Citi ने इन्फोसिस पर 1725 का टारगेट रखा है. 19 सितंबर 2022 को कंपनी का शेयर 1390 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 29 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है. इन्फोसिस ने 17 जनवरी 2022 को 1,953.70 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. पिछले एक साल में स्टॉक में करीब 18 फीसदी की गिरावट है.
Infosys पर क्या है सिटी की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2023 के लिए 14-16 फीसदी का रेवेन्यू गाइडेंस हासिल करने को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आ रहा है. मार्जिन गाइडेंस बैंड के लोवर लेवल पर रहा सकता है. मैनेजमेंट का मानना है कि ग्लोबल लेवल मैक्रो चैलेंज के बावजूद यूरोप में डिमांड बनी हुई है. इसका फायदा इन्फोसिस को मिलेगा. आट्रिशन की बात करें, तो इसमें नरमी आई है, लेकिन अभी यह हाई बना हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)