Stocks to buy: पिछले सप्ताह शेयर बाजार फ्लैट रहा. सेंसेक्स में 30 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 58803 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 17539 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि बैंक निफ्टी का प्रदर्शन शानदार रहा. इसमें 434 अंक यानी 1.11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 39421 के स्तर पर बंद हुआ. भारतीय बाजार ने दुनिया के अन्य बाजारों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. फेडरल रिजर्व के एक्शन से आर्थिक मंदी की चिंताएं बढ़ गईं हैं. इन परिस्थितियों के बीच IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने अगले सप्ताह के लिए पांच शेयरों में कमाई के मौके बताए हैं.

Ashok Leyland next week target price 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ashok Leyland का शेयर बीते सप्ताह 164 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 185 रुपए का रखा है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 13 फीसदी की तेजी है. बीते सप्ताह इस शेयर में 9.46 फीसदी का उछाल आया. एक महीने में 10 फीसदी का, तीन महीने में 14 फीसदी का और इस साल अब तक 34 फीसदी का उछाल आया है. दरअसल अशोक लीलैंड को UAE से 1400 बसों का ऑर्डर मिला है. इसके बाद यह शेयर चार सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

Gail next week target price 

Gail का शेयर बीते सप्ताह 135 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने इस शेयर में अगले सप्ताह के लिए टार्गेट प्राइस 142 रुपए का रखा है. यह करीब 5 फीसदी की तेजी है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने गेल के लिए टार्गेट प्राइस 160 रुपए का दिया है. हालांकि, टाइम फ्रेम एक साल का है.

Gati share target price

बीते सप्ताह गति लिमिटेड का शेयर 174 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए अगले सप्ताह का टार्गेट प्राइस 195 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 12 फीसदी का उछाल है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में 2.35 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में इस शेयर में 18 फीसदी, तीन महीने में 27 फीसदी का उछाल आया है. ICICI Securities ने गति के लिए टार्गेट प्राइस 250 रुपए का रखा है. टाइम पीरियड एक साल का है. यह लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी है.

RBL Bank next week target price

एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले सप्ताह RBL Bank 135 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है. बीते सप्ताह यह 122 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह करीब 11 फीसदी की तेजी है. बीते सप्ताह इस शेयर में 2 फीसदी का करेक्शन आया है. एक महीने में इसमें 24 फीसदी के करीब उछाल आया है.

Federal Bank next week target price 

Federal Bank के लिए अगले सप्ताह का टार्गेट प्राइस 132 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 120 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 10 फीसदी की तेजी है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में 5 फीसदी, एक महीने में करीब 8 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी और इस साल अब तक 44 फीसदी का उछाल आया है. फेडरल बैंक के लिए शेयरखान ने टार्गेट प्राइस 140 रुपए का रखा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)