Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटा पैसा लगाकर दमदार कमाई कर सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Motherson Sumi के शेयर पर नजर रहेगी. मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया की लिस्टिंग है. 

Colgate के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. अंतरिम डिविडेंड के लिए बोर्ड की बैठक है. 

SAIL के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट है. 

Goldiam International के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 10 में 2 शेयर विभाजन है. 

Ruchi Soya के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. FPO दूसरे दिन तक 37 फीसदी तक भरा है और आज इसका आखिरी दिन है. 

PVR, INOX के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आयनॉक्स लीजर के साथ मर्जर का करार हुआ है. 

Bharti Airtel, Indus Tower के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. इंडस टावर में भारती एयरटेल 4.7 फीसदी हिस्सा खरीदेगी. 

Emami के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. रेकिट बेंकिसर से डर्मीकूल ब्रांड खरीदा है. 

Vedanta के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. 11 हजार करोड़ की क्षमता विस्तार प्लान को मंजूरी मिल गई है. 

DLF के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. गुरुग्राम, गोवा में शॉपिंग मॉल बनाने की योजना है. 20 हजार करोड़ खर्च करने की योजना है. 

L&T के शेयर पर नजर बनी रहेगी. रक्षा मंत्रालय से 887 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. 

GAIL के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. 31 मार्च को बोर्ड की बैठक है और यहां बायबैक पर विचार किया जाएगा. 

Aurobindo Pharma जैसे फार्मा सेक्टर के शेयर्स पर नजर रहेगी. अप्रैल से 800 दवाओं के दाम बढ़ाने को मंजूरी मिली है. 

Sagar Cement के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. प्रेमजी इंवेस्ट को 1.32 करोड़ शेयर जारी करेंगे. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)