Stocks in News: SAIL, BEL, Voltas समेत ये शेयर दिखाएंगे दम, खबरों के लिहाज से दिख सकता है एक्शन
Stock in News: ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम से अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stock in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले शेयरों जान लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं और दमदार कमाई के लिए स्टॉक्स खरीदना चाहते हैं तो खबरों वाले शेयर (Stocks in News) आपकी मदद कर सकते हैं. ये शेयर वो होते हैं, जो खबरों के दम पर एक्शन दिखाते हैं. ऐसे शेयरों को निवेशक अपने पोर्टफोलियो में आसानी से जोड़ सकते हैं. आज यानी बुधवार को बाजार खुलने से पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ताकि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए शेयरों के अच्छे ऑप्शन्स हो. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम से अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
BEL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड की बैठक है.
Jindal Photo के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज से 24 मार्च तक डिलिस्टिंग ऑफर खुलेगा.
Sun TV के शेयर पर नजर बनी रहेगी. अंतरिम डिविडेंड 5 रुपए प्रति शेयर की एक्स डेट है.
Oil India के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. नुमालीगढ़ प्रोजेक्ट में 6555 करोड़ रुपए निवेश करेगी कंपनी.
Voltas के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. हाईली इंटरनेशनल एचके के साथ ज्वाइंट वेंचर करेगी.
JSW Energy के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. रिन्यूएबल, थर्मल एनर्जी कारोबार रिस्ट्रक्चर करेगी.
ADF Foods के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 19.50 लाख वारंट्स को 9.43 लाख शेयर में बदलेगी.
SAIL के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बोर्ड से 2.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी मिली है.
BEML के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 22 मार्च को अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)