Stocks in News: आज इन शेयरों में होगी तगड़ी कमाई, खबरों के दम पर दिखेगी हलचल, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में शानदार रिबाउंड नजर आई. एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज Share Bazaar में एक्शन देखने को मिलेगा.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में शानदार रिबाउंड नजर आई. Dow Jones 400 अंक चढ़कर बंद हुआ. Nasdaq में 2.6 फीसदी का उछाल नजर आया. SGX निफ्टी 17500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज Share Bazaar में एक्शन देखने को मिलेगा. ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट जरूर देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
InterGlobe Aviation: इंडिगो नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर आए हैं. आय में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.मार्जिन 2.1 फीसदी बढ़कर 5.6 फीसदी रहा. कंपनी का घाटा 1682 करोड़ रुपये से घटकर 1064 करोड़ रुपये रहा.
Lupin- फार्मा कंपनी के नतीजे अनुमान से काफी कमजोर रहे. आय 11.6 फीसदी घटी है.मार्जिन 22 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी पर आ गई है. वहीं मुनाफा 931 करोड़ रुपये से कम होकर 233 करोड़ रुपये रहा.
PI Industries- नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर आए हैं. हालांकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहे. आय 29 फीसदी बढ़ी, मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर आया. मार्जिन 21 फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी हो गया.
Vodafone Idea- टेलिकॉम कंपनी के ओवरऑल नतीजे मिक्स्ड हैं. आय 1.7 फीसदी बढ़कर आई है. मार्जिन 45.4 फीसदी घटकर 41.6 फीसदी पर आई है. ARPU 124 रुपये से बढ़कर 128 रुपये हो गया.
गुजरात गैस- कंपनी के नतीजे कमजोर आए हैं. आय 10.7 फीसदी बढ़ी है. मुनाफा 14.2 फीसदी घटा है. मार्जिन 14.9 फीसदी से घटकर 11.7 फीसदी रही. मुनाफे में भी 14 फीसदी की गिरावट आई है.
OnMobile Global- रेवेन्यू को छोड़क नतीजे कमजोर आते दिखे हैं. रेवेन्यू में 5 फीसदी का उछाल है. मार्जिन 11.3 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी पर आ गई. मुनाफा में 75 फीसदी का कट देखा गया है.
Redington- कंपनी के नतीजे अच्छे हैं. मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 315.8 करोड़ रुपये रहा. आय 25 फीसदी बढ़कर आई.
Santin Credicare- NIIs 14 फीसदी घटकर आई है.आय 106.7 फीसदी बढ़कर 661.9 करोड़ रुपये रही. GNPA 8 फीसदी से घटकर 4.4 फीसदी रहा. नेट एनपीए भी घटा है. NIM डबल से भी ज्यादा रहा, 11.6 फीसदी से बढ़कर 32 फीसदी रहा.
आज इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बर्जर पेंट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, कॉनकोर, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, बलरामपुर चीनी, BHEL, GSPL, मणप्पुरम फाइनेंस, GAIL, REC, LIC हाउसिंग फाइनेंस, डालमिया भारत के नतीजे जारी होंगे.
Bharat Electronics- बोर्ड बोनस इश्यू जारी करने पर विचार करेगा.
Hindustan Constructions- बोर्ड नतीजों के साथ QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा.
एक्स-डेट
Bata India- डिविडेंड 54.5 रुपये का और डेल्टा कॉर्प- 1.25 रुपये का
बैंक ऑफ इंग्लैंड- ब्याज दर फैसले आएंगे.
खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन
AU Small Finance- बैंक ने QIP लॉन्च किया है, फ्लोर प्राइस 590.84 रुपये प्रति शेयर है. QIP से 20.3 करोड़ डॉलर जुटाने का प्लान है. एमडी संजय अग्रवाल 75 लाख तक शेयर बेचेंगे.
Hindalco- इनकी सब्सिडियरी नोवेलिस की आय 390 करोड़ डॉलर से बढ़कर 510 करोड़ डॉलर हो गई.
Wipro- नोकिया से स्ट्रैटेजिक करार को 5 साल के लिए बढ़ाया. ये करार ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज के लिए किया गया है.
Bharti Airtel- कंपनी ने नोकिया के साथ 5G डिप्लॉयमेंट के लिए चुना है.
Zomato- उबर ने जोमैटो में 7.8 फीसदी हिस्सा बेच दिया है.