सुबह-सुबह: चाय की चुस्की के साथ पढ़ें 7 बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट
शुक्रवार को डाओ लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ 365 अंक टूटकर 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का लेकिन Amazon में तेजी से नैस्डैक करीब 50 अंक ऊपर बंद हुआ. GIFT निफ्टी करीब 60 अंकों की गिरावट के साथ 19075 के पास था. डाओ फ्यूचर्स करीब 70 अंक ऊपर गया था और जापान का निक्केई 325 अंक लुढ़का था. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.85 परसेंट के पास कायम है तो डॉलर इंडेक्स भी 106.50 के नीचे सुस्त है. देखें Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, शेयर बाजार में होगी खरीदारी या लौटेगी बिकवाली?
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
2. कमोडिटी रिपोर्ट
इजरायल-हमास युद्ध गहराने के डर से सोना 20 डॉलर उछलकर साढ़े पांच महीने की ऊंचाई पर 2010 डॉलर के ऊपर पहु्ंचा तो चांदी करीब 2 परसेंट चढ़कर सवा तेईस डॉलर के पास था. कच्चा तेल शुक्रवार को ढाई परसेंट दौड़ने के बाद अब एक परसेंट की नरमी के साथ 88 डॉलर के करीब चल रहा है.
3. Q2 Results
BPCL के नतीजे अनुमान से अच्छे तो रिलायंस, NTPC और महानगर गैस का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा. BEL, IDFC फर्स्ट और सिटी यूनियन बैंक के नतीजे मिले-जुले तो M&M फाइनेंस, SBI कार्ड्स, AU स्मॉल ने निराश किया. आज निफ्टी में UPL के नतीजे आएंगे. वायदा वाली 5 कंपनियों TVS मोटर, DLF, मैरिको, GMR एयरपोर्ट्स और पेट्रोनेट LNG के नतीजों पर भी नजर रहेगी. पढ़ें: NTPC, BEL, Oberoi realty, MGL समेत इन कंपनियों के कैसे रहे नतीजे? Q2 रिजल्ट्स के चलते दिखेगा स्टॉक एक्शन
4. IPO Update
आज से सेलो वर्ल्ड का IPO खुलेगा. कंज्यूमरवेयर और स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World Ltd) ने अपने 1,900 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 617-648 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. सेलो वर्ल्ड का आईपीओ (Cello World IPO) 30 अक्टूबर को खुलेगा और 1 नवंबर को बंद होगा. वहीं इश्यू खुलने के पहले 27 अक्टूबर को एंकर निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
5. HAL की डील
ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिवर खबर पर मुहर लगी है. HAL ने फ्रांस की कंपनी Safran के साथ कॉमर्शियल इंजन के पुर्जे बनाने के लिए करार किया है.
5. सेबी का फैसला
SEBI ने गेहूं, सरसों, चना, मूंग और सोयाबीन समेत 7 एग्री कमोडिटीज की डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर रोक 1 साल बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक कर दी है.
6. मुहूर्त ट्रेडिंग
दिवाली के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के समय की घोषणा हो चुकी है. दीवाली के दिन शाम 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.
7. IND vs ENG
भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार छठा मैच जीता. प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा की बैटिंग और भारतीय गेंदबाजों के दम पर मिली जीत.
08:34 AM IST