Stock Market Closing Highlights: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई. दिन की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन इसके बाद बाजार तेज उतार-चढ़ाव का शिकार हो गए. क्लोजिंग में निफ्टी 257 अंक गिरकर 23,883 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 820 अंक गिरकर 78,675 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 718 अंक गिरकर 51,157 पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेज बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 जहां 596 अंक गिरकर 55,257 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 233 अंकों के नुकसान के साथ 17,991 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट में 162 अंकों की गिरावट आई थी और इंडेक्स 12,333 पर आ गया था.

Nifty पर सबसे ज्यादा गिरावट Britannia, BEL, NTPC, Asian Paint, HDFC Bank में सबसे ज्यादा गिरावट आई. Britannia का स्टॉक 7.30% की गिरावट के साथ बंद हुआ. तेजी में Trent, Sun Pharma, HCL Tech, Infosys के शेयर शामिल रहे. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बस Sun Pharma, Infosys, ICICI Bank और Reliance हरे निशान में बंद हुए, बाकी 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट NTPC, HDFC Bank, Asian Paint, SBI, Tata Motors, JSW Steel में आई.

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 148 अंक ऊपर 79,644 पर खुला. निफ्टी 84 अंक ऊपर 24,225 पर खुला और बैंक निफ्टी 177 अंक ऊपर 52,053 पर खुला.