Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में इस हफ्ते रिकवरी रही, हालांकि, हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को हल्की मुनाफावसूली से पांच दिनों की बढ़त पर रोक लग गई. पांच दिन से बाजार लगातार हरे निशान में बंद हो रहे थे. आज लाल निशान में क्लोजिंग हुई. मॉनेटरी पॉलिसी के बाद दायरे में कारोबार के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. लेकिन CRR (कैश रिजर्व रेशियो) में कटौती के बाद सरकारी बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी 30 अंक गिरकर 24,677 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 56 अंक गिरकर 81,709 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 94 अंक गिरकर 53,509 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के पहले आज शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग हुई. निफ्टी और सेंसेक्स लाल और हरे निशान के बीच झूलते नजर आए. सेंसेक्स 122 अंक ऊपर 81,887 पर खुला. निफ्टी 21 अंक ऊपर 24,729 पर खुला और बैंक निफ्टी 31 अंक ऊपर 53,634 पर खुला. हालांकि, इसके बाद इंडेक्स थोड़ा फिसलते भी नजर आए और शुरुआती कारोबार में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी.

आरबीआई गवर्नर ने अपने संबोधन में बताया कि मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने जहां रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है, वहीं, CRR (कैश रिजर्व रेशियो) को 0.50% घटाया है. संबोधन के साथ बाजार में गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बाद बाजार निचले स्तरों से उबरते नजर आए.

निफ्टी पर Tata Motors, Bajaj Auto, Axis Bank, BPCL, Maruti में सबसे ज्यादा तेजी रही और Adani Ports, Cipla, HDFC Life, Bharti Airtel, IndusInd Bank में गिरावट रही.ऑटो सेक्टर में जबरदस्त तेजी रही. साथ ही मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर भी बड़े बढ़त के साथ बंद हुए. आरबीआई की घोषणा के बाद South India Bank, Axis Bank, Bank of Baroda और Utkarsh Small Finance Bank में 1 से 3 प्रतिशत की तेजी आई.

आज खबरों वाले शेयर

Canara Bank  

IPO के ज़रिये Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life में विनिवेश करने को RBI से मंजूरी मिली  Canara Robeco AMC में 13% हिस्सा बेचने को मंजूरी   

Canara HSBC Life में 14.5% हिस्सा बेचने को मंजूरी   

31 अक्टूबर, 2029 तक अपनी हिस्सेदारी को 30% तक लाने का समय      

 

Ola Electric 

कंपनी के पहले दिए गए जवाब पर CCPA ने अतिरिक्त दस्तावेज AUR  जानकारी मांगी 

CCPA ने 15 दिनों में दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया 

CCPA: Central Consumer Protection Authority 

 

Torrent Power (CMP:1664) 

कल QIP ब्नद हुआ  

इशू प्राइस  1503/शेयर (9.6% discount to CMP) 

QIP के ज़रिये 3500 करोड़ जुटाए 

QIBs include- SBI Funds, MPS Trust, Kotak Funds, New World Fund Inc, American Funds Insurance & Nippon India Funds 

 

Nykaa Fashion  

Nihir Parikh ने Nykaa Fashion के  CEO पढ़ से इस्तीफा दिया  

निजी कारण के चलते दिया इस्तीफा 

5 नवंबर से इस्तीफा प्रभावी 

 

Zaggle Prepaid 

Hitachi Energy के साथ करार किया 

1 साल के लिए Zaggle Propel Rewards Solution देने के लिए करार 

Blink Commerce के साथ करार किया 

2 साल के लिए Zoyer Solution देने के लिए करार किया 

 

RITES  

IIM रायपुर से कैंपस डेवलपमेंट के Project Management Consultant (PMC) के लिए आर्डर मिला  

`148.25 करोड़ का आर्डर मिला  

23 महीनो में आर्डर को पूरा किया जायेगा