मई सीरीज की दमदार क्लोजिंग के बाद जून सीरीज की शुरुआत हल्की रह सकती है. शुक्रवार से शुरू हो रही नई सीरीज में पैसा बनाने का कहां मौका मिलेगा. किन शेयरों पर आपका फोकस होना चाहिए. इसके लिए ज़ी बिज़नेस आपको रोजाना अपडेट देगा. लेकिन, इससे पहले आज कौन से 20 शेयर हैं, जहां कमाई के मौके बनेंगे. इंट्राडे में कहां ट्रेड करके मुनाफा कमाया जा सकता है? ज़ी बिज़नेस के खास शो FAST MONEY में रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर और कुशल गुप्ता ने ऐसे ही 20 शेयर चुनकर निकाले हैं. आज ज्यादातर शेयरों में बिकवाली की सलाह दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप के शेयर

इंडिगो फ्यूचर, टाटा मोटर्स फ्यूचर, JSPL फ्यूचर, SAIL फ्यूचर, मदरसन सुमी फ्यूचर, NCC फ्यूचर, जस्ट डायल फ्यूचर, गोदरेज कंज्यूमर फ्यूचर्स में बिकवाली की सलाह दी गई है. इसके अलावा संदीप की तरफ से सिर्फ दो शेयरों में इंडोको रेमेडीज और IOL केमिकल में खरीदारी की सलाह दी गई है. 

संदीप के शेयर

STOCKS CALL CMP TGT SL
INDIGO FUT SELL ₹968.85 ₹945 ₹978
Tata Motors FUT SELL ₹87 ₹84.5 ₹88
JSPL Fut SELL ₹118 ₹114.5 ₹119.2
SAIL Fut SELL ₹30.05 ₹29 ₹30.5
Motherson Sumi Fut SELL ₹92.05 ₹89.5 ₹93
NCC Fut SELL ₹23.55 ₹22.8 ₹23.9
Godrej Cons Fut SELL ₹603.55 ₹588 ₹610
Just Dial Fut SELL ₹376.8 ₹366 ₹381
Indoco Remedies BUY ₹171.55 ₹180 ₹169
IOL CHEM BUY ₹368.75 ₹380 ₹365

कुशल के शेयर

हिंडाल्को फ्यूचर, टाटा स्टील फ्यूचर, वेदांता फ्यूचर, एक्सिस बैंक फ्यूचर, बंधन बैंक फ्यूचर, टाइटन फ्यूचर, JSW स्टील फ्यूचर में बिकवाली करने की सलाह है. वहीं, कैडिला हेल्थकेयर, ग्रैन्यूल्स इंडिया, HUL में खरीदारी की सलाह दी गई है. 

कुशल के शेयर

STOCKS CALL TGT SL
Hindalco Fut SELL ₹134 ₹144
Tata Steel Fut SELL ₹281 ₹305
Vedanta Fut SELL ₹87 ₹95
Cadilla Health BUY ₹348 ₹328
Granules India  BUY ₹177 ₹164
Axis Bank Fut SELL ₹380 ₹408
Bandhan Bank Fut  SELL ₹212 ₹229
Titan Fut SELL ₹870 ₹922
JSW Steel Fut SELL ₹178 ₹190
HUL BUY ₹2060 ₹1940

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

'जी बिजनेस' के 'फास्‍ट मनी' कार्यक्रम में रोजाना आपको 20 दमदार शेयर बताए जाते हैं. इंट्राडे के लिहाज से इनमें ट्रेडिंग की जा सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम रोजाना उन 20 शेयरों को चुनती है, जिनमें कोई न कोई खबर होती है या फिर कंपनी के फाइनेंशियल नंबर्स आते हैं. इसलिए यह स्टॉक्स दिन के लिहाज से काफी बेहतरीन हो सकते हैं.