Stock market: बीते सप्ताह ईरान (Iran) और अमेरिका (US) के बीच हालिया तनाव के चलते बीते कारोबारी सप्ताह घरेलू शेयर बाजार (stock market) में भारी उतार-चढ़ाव बना रहा, हालांकि सेंसेक्स (sensex) और निफ्टी (nifty) में साप्ताहिक आधार पर बढ़त रही. सप्ताह के दौरान निफ्टी रिकॉर्ड स्तर तक उछला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले शुक्रवार को 135.11 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 41,599.72 पर बंद हुआ. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 30.15 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 12,256.80 पर बंद हुआ. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी रिकॉर्ड 12,311.20 तक उछला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 44.37 अंकों की बढ़त के साथ 15,158.92 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 158.75 अंकों की छलांग लगाकर 14,147.64 पर बंद हुआ. खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव के कारण सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही जिससे सेंसेक्स 787.98 अंक यानी 1.90 फीसदी लुढ़ककर 40,676.63 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 233.60 अंकों यानी 1.91 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,993.05 पर ठहरा.

अगले दिन मंगलवार को हालांकि बाजार में रिकवरी आई और सेंसेक्स 192.84 अंक यानी 0.47 फीसदी चढ़कर 40,869.47 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 59.90 अंकों यानी 0.50 फीसदी की रिकवरी के साथ 12,052.95 पर बंद हुआ. लेकिन कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को फिर कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स 51.73 अंक फिसलकर 40,817.74 पर रूका और निफ्टी भी 27.60 अंकों की कमजोरी के साथ 12,025.35 पर बंद हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

शेयर बाजार में गुरुवार को फिर तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 634.61 अंकों यानी 1.55 फीसदी की छलांग लगाकर 41,452.35 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 190.55 अंकों यानी 1.58 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 12,215.90 पर जाकर रूका. आखिरी सत्र में शुक्रवार को काफी फिर काफी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 147.37 अंकों यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 41,599.72 पर बंद हुआ और निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 40.90 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 12,256.80 पर बंद हुआ.