मार्केट में गिरावट है, और पैसे की आ गई जरूरत? एक्सपर्ट से जानिए क्या हैं 3 ऑप्शन
Stock Market Tips: एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार की गिरावट के बीच अगर आपको पैसे की जरूरत आ जाए तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चहिए जिससे कि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके या नुकसान कम से कम हो.
Stock Market Tips: शेयर बाजार में बीते कुछ समय से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते हफ्ते बाजार में तीन से चार हफ्ते की तेजी के बाद करेक्शन देखने को मिला और निफ्टी करीब 2 फीसदी टूटा था. इस हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. गुरुवार को बाजार को मजबूत ग्लोबल संकेतों को सपोर्ट मिला. बाजार में निवेश को लेकर लंबी अवधि का नजरिया वेल्थ किएशन में मददगार होता है.
बाजार में गिरावट का दौर हो और आपको पैसे की जरूरत पड़ जाए तो क्या करें? एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव हर दिन ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते देखने को मिलता है. बाजार की गिरावट के बीच अगर आपको पैसे की जरूरत आ जाए तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चहिए जिससे कि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके या नुकसान कम से कम हो.
थोड़ा प्रॉफिट बुक करें
BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि गिरावट वाले बाजार में पैसे की जरूरत है तो आमतौर पर आपके पास 3 ऑप्शन हैं. पहला, सबसे पहले अपने पोर्टफोलियो या स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें. अगर आपको अच्छा रिटर्न मिल रहा है, तो गिरावट वाले बाजार में डेट फंड में स्विच कर लें. इससे आपको बाजार में गिरावट से होने वाले नुकसान से बच जाएंगे और डेट में एक मिनिमम रिटर्न मिल जाएगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
निगम का कहना है, बाजार में गिरावट जारी है तो घबराएं नहीं. अगर आप पैसे की जरूरत को कुछ दिन तक टालकर निवेश जारी रख सकते हैं, तो यह स्ट्रैटजी भी अपना कर अच्छा पैसा बना सकते हैं.
गिरते बाजार में पैसे की जरूरत को पूरा करने का एक ऑप्शन यह है कि आंशिक रूप से प्रॉफिट बुक कर लें. जिससे कि आप तात्कालिक पैसे की आवश्यकता पूरी कर लें. बाद में बाजार रिकवर होने का इंतजार करें. बाजार में अच्छी रिकवरी आते ही आप अच्छे भाव पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:05 AM IST