Stocks to Buy: 'जैन साहब के जेम्स' शो के आज के एपिसोड में, स्टॉक मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बात करते हुए निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए एक और दमदार स्टॉक  रिकमेंड किया है. जिसमें खरीदारी करने निवेश अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Prakash Pipes Limited को चुना है. प्रकाश पाइप्स लिमिटेड हाई-क्वालिटी वाले पीवीसी पाइप और फिटिंग के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. उन्होंने कहा कि कंपनी एग्री पाइप, कॉलम पाइप, प्लंबिंग पाइप, केसिंग पाइप, एसडब्ल्यूआर पाइप, गार्डन पाइप और संबंधित फिटिंग जैसे प्रोडक्ट्स की एक वाइड रेंज बनाती है.

प्रकाश पाइप्स लिमिटेड के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं और इसके स्टॉक का पीई मल्टीपल 10-11 है. कंपनी की रिटर्न ऑफ कैपिटल इम्प्लॉइड (ROCE) लगभग 31% है और इक्विटी ऑन रिटर्न 22% है.साथ ही, प्रकाश पाइप्स पर कोई कर्ज नहीं है. 

कंपनी ने पिछली कुछ तिमाहियों में असाधारण प्रदर्शन दिया है. 2020 मार्च में कंपनी का PAT (कर के बाद लाभ) 4 करोड़ था और मार्च 2021 में, कंपनी का PAT 10 करोड़ था. संदीप जैन के मुताबिक, ये स्टॉक काफी अच्छे स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ट्रेडर्स इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं. निवशकों को आगे आने वाले समय में ये स्टॉक अच्छी कमाई करा सकता है. 

Prakash Pipes Limited: Strategy

करंट शेयर प्राइस: 170.45 रुपए

टारगेट शेयर प्राइस:  190-200 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें