इस हफ्ते किन इवेंट्स पर रहेगी स्टॉक मार्केट की नजर? Q3 नतीजों के साथ आएंगे महंगाई के आंकड़े भी- जानिए पूरी डीटेल्स
बाजार के जानकरों के मुताबिक ग्लोबल सेंटीमेंट, डॉलर के मुकाबले रुपए का उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और फॉरेक्स रिजर्व का रुख भी बाजार के लिए काफी अहम रहेगा.
Stock Market Outlook: घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते घरेलू मोर्चे पर महंगाई, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़ों से तय होगी. इसके अलावा IT सेक्टर की कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को दिशा देंगे. बता दें कि बीते हफ्ते शेयर बाजार में बिकवाली दर्ज की गई. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स डेढ़ृ-डेढ़ परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुए. इसकी वजह दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामले और कमजोर ग्लोबल संकेत रहा.
किन इवेंट्स पर रहेगी बाजार की नजर?
बाजार के जानकरों के मुताबिक ग्लोबल सेंटीमेंट, डॉलर के मुकाबले रुपए का उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और फॉरेक्स रिजर्व का रुख भी बाजार के लिए काफी अहम रहेगा. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण मैक्रो इकोनॉमिक डेटा आने हैं. 12 जनवरी को IIP और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) बेस्ड महंगाई के आंकड़े आएंगे. उसी दिन चीन और अमेरिका भी अपने महंगाई के आंकड़े जारी करेंगे.
बीते हफ्ते टूटा शेयर बाजार
मीणा ने कहा कि तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत IT कंपनियों के साथ होगी. हफ्ते के दौरान TCS, इन्फोसिस और HCL टेक अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 940.37 या 1.55% के नुकसान में रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 245.85 अंक या 1.36% टूटा.
बाजार की सतर्क रुख
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जूलियर बेयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक मिलिंद एम ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों की नए साल में शुरुआत सतर्क रुख के साथ हुई. बाजारों में वहीं रुख दिखा, जो पिछले साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में था. उन्होंने कहा कि महंगाई और फॉरेक्स रिजर्व की सतत निकासी ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है.
FOMC मिनट्स का पड़ा असर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग का मिनट्स जारी होने के बाद निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा पर असर पड़ा है. क्योंकि इससे 2023 में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का संकेत मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस हफ्ते आएंगे IT कंपनियों के नतीजे
नायर ने कहा कि इस हफ्ते IT सेक्टर की कंपनियां TCS, इन्फोसिस, HCL टेक और विप्रो अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. वहीं 12 जनवरी को IIP और CPI के आंकड़े आएंगे. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि घरेलू कारकों के अलावा वैश्विक बाजार के रुख पर सभी की निगाह रहेगी.
चीन और US के महंगाई आंकड़ों पर रहेगी नजर
सैमको सिक्योरिटीज में बाजार परिदृश्य प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा कि इस हफ्ते बाजार भागीदारों की निगाह अमेरिका और चीन के महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी. घरेलू मोर्चे पर तीसरी तिमाही के नतीजों के सीजन की शुरुआत IT कंपनियों के साथ होगी.
11:55 AM IST