शेयर बाजार में आज तेजी दिखाई दे रही है. शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छा मूव देखने को मिला है. हालांकि, मई के महीने में बाजार एक सीमित दायरे में ही कारोबार कर रहा है. यही वजह है कि पिछले काफी समय से बाजार में प्रॉफिट बुकिंग का ट्रेंड है. इंट्राडे में कमाई के लिए कई शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जहां आज आप धमाकेदार कमाई कर सकते हैं. रिसर्च टीम के सदस्य संदीप और कुशल के मुताबिक, स्टील शेयरों में आज बिकवाली हावी रह सकती है. वहीं, बेयर कॉर्प, डिविज लैब जैसे शेयरों में अच्छा मूव देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप के शेयर

वेदांता फ्यूचर, एयरटेल फ्यूचर, ICICI बैंक फ्यूचर में बिकवाली करने की सलाह है. वहीं, अतुल ऑटो, आयशर मोटर्स, सुमीटोमो केमिकल्स, CSB बैंक, प्रिंस पाइप्स, NCC, जस्ट डायल में खरीदारी का अच्छा मौका है. 

कुशल के शेयर

बेयर कॉर्प, हिंडाल्को, यूनाइटेड स्पिरिट्स, टाटा कंज्यूमर और डिविज लैब में खरीदारी करने की सलाह है. वहीं, JSW स्टील फ्यूचर, टाटा स्टील फ्यूचर, HDFC फ्यूचर, एशियन पेंट्स फ्यूचर, IDFC फर्स्ट फ्यूचर में आज बिकवाली हावी रह सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

संदीप के शेयर

STOCKS CALL CMP TGT SL
VEDANTA FUT SELL ₹89.25 ₹86.5 ₹90.5
AIRTEL FUT SELL ₹592.35 ₹578 ₹598
ICICI BANK FUT SELL ₹291.1 ₹283 ₹294
ATUL AUTO BUY ₹151.4 ₹156 ₹150
EICHER MOT BUY ₹13918.25 ₹14350 ₹13780
SUMITOMO CHEM BUY ₹221.7 ₹228 ₹219
CSB BANK BUY ₹116.8 ₹120 ₹115.5
PRINCE PIPES BUY ₹75.9 ₹78 ₹75
NCC BUY ₹20.95 ₹22 ₹20.7
JUST DIAL BUY ₹347.65 ₹358 ₹344

कुशल के शेयर

STOCKS CALL TGT SL
Bayer crop BUY ₹4570 ₹4350
JSW Steel FUT SELL ₹161 ₹170
Tata Steel FUT SELL ₹267 ₹280
Hindalco BUY ₹128 ₹121
HDFC FUT SELL ₹1470 ₹1555
Asian Paints FUT SELL ₹1550 ₹1645
IDFC First Bank FUT SELL ₹17.5 ₹19.2
United Spirits BUY ₹610 ₹575
Tata Consumer BUY ₹372 ₹350
Divis Lab BUY ₹2382 ₹2265

जी बिजनेस' के 'फास्‍ट मनी' कार्यक्रम में रोजाना आपको 20 दमदार शेयर बताए जाते हैं. इंट्राडे के लिहाज से इनमें ट्रेडिंग की जा सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम रोजाना उन 20 शेयरों को चुनती है, जिनमें कोई न कोई खबर होती है या फिर कंपनी के फाइनेंशियल नंबर्स आते हैं. इसलिए यह स्टॉक्स दिन के लिहाज से काफी बेहतरीन हो सकते हैं.