Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों में बढ़िया तेजी आई थी, लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (3 जनवरी) को बाजार गिर गए. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में दिनभर बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते रहे और गुरुवार की बढ़त को गंवाते नजर आए. दो दिन की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली आई. निफ्टी 183 अंक गिरकर 24,004 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 720 अंक गिरकर 79,223 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 616 अंक गिरकर 50,988 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स 129 अंक ऊपर 80,072 पर खुला था. निफ्टी 8 अंक ऊपर 24,196 पर खुला और बैंक निफ्टी 38 अंक नीचे 51,567 पर खुला. आईटी और ऑटो इंडेक्स, जिनमें कल तेजी दिखाई दी थी, वहां से आज दबाव आता दिखा. Nifty IT और Nifty Bank में आज गिरावट दिखी. वहीं, Nifty PSE और Nifty Energy सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए. 

निफ्टी पर ONGC +5% चढ़ा. Tata Motors +3%, Titan Company +2% और HUL +2% चढ़े थे. HCL Tech, SBI India, IndusInd Bank, SBI Life में तेजी दर्ज हुई. Wipro -3% की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर था. इसके अलावा, Tech Mahindra -2%, HDFC Bank -2% और Adani Ports -2% की गिरावट पर थे. Q3 Updates के चलते Avenue Supermart 12%, Bank of Maharashtra +4%, Hind Zinc +4% और MOIL +3% चढ़ा. Zomato -4%, Angel One -4%, Tanla Platforms -3%, और Godrej Industries -3% गिर गया था.

कल सेंसेक्स-निफ्टी में पौने दो पर्सेंट की तेजी आई थी. कल की शानदार तेजी में FIIs की 11 दिनों की बिकवाली भी थमी. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 15,000 करोड़ रुपए की दमदार खरीदारी की.

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

गिफ्ट निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 24,185 के आसपास चल रहा था. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स हल्की तेजी पर थे.  कल अमेरिकी बाजारों में साल के पहले ट्रेडिंग सत्र में मजबूत शुरुआत के बाद गिरावट आई थी. उठापटक के बीच डाओ दिन की ऊंचाई से 500 प्वॉइंट्स गंवाकर 150 अंक नीचे हुआ बंद तो नैस्डैक 30 अंक गिरकर अप्रैल के बाद पहली बार लगातार पांचवें दिन कमजोर रहा. कच्चा तेल 2 परसेंट चढ़कर 2 महीने की ऊंचाई पर 76 डॉलर के पास आ गया था. सोना 30 डॉलर उछलकर 2675 डॉलर के करीब तो चांदी 2 परसेंट तेजी के साथ 30 डॉलर के पास था. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए चढ़कर 77,700 के ऊपर तो चांदी 1400 बढ़कर 89,000 के ऊपर बंद हुई. डॉलर इंडेक्स 26 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 109 के ऊपर आ गया है. 

इन कंपनियों ने दिए Business update 

BANK OF MAHARASHTRA 

कुल डिपॉजिट 13.5% बढ़कर ~2.79 Lk Cr (YoY) 

ग्रॉस एडवांसेज 21.2% बढ़कर ~2.29 Lk Cr (YoY) 

CASA रेश्यो 49.29% से घटकर 49.28% (QoQ) 

CASA डिपॉजिट 11.50% बढ़कर ~1.23 Lk Cr (YoY) 

कुल बिजनेस 16.87% बढ़कर ~4.34 Lk Cr (YoY) 

  

Avenue Supermarts 

31 दिसंबर तक स्टैंडअलोन रेवेन्यू ~15,565 Cr 

स्टैंडअलोन रेवेन्यू ~13,247 Cr से बढ़कर ~15,565 Cr, +17.5% (yoy)  

31 दिसंबर तक कुल स्टोर की संख्या 387 

 

V2 RETAIL 

Q3 FY25 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू ~373.76 Cr से बढ़कर ~591.03 Cr (YoY) 

स्टैंडअलोन रेवेन्यू 58% बढ़कर ~591.03 Cr (YoY) 

31 दिसंबर तक कुल स्टोर की संख्या 160 

 SSSG 25% 

 

HINDUSTAN ZINC 

Q3 में Mined Metal प्रोडक्शन 2% गिरकर 2.65 लाख टन (YoY) 

Saleable Metal प्रोडक्शन बिना बदलाव के 2.59 लाख टन (YoY) 

Refined Lead प्रोडक्शन 56 हजार टन से घटकर 55 हजार टन (YoY) 

Silver प्रोडक्शन 18% घटकर 160 टन (YoY) 

Wind Power प्रोडक्शन 14% घटकर 47 मिलियन यूनिट्स (YoY) 

 

Capital Small Finance Bank 

31 दिसंबर तक ग्रॉस एडवांसेस 19.2% बढ़कर `6,816 CR (YoY) 

कुल डिपॉजिट 12.0% बढ़कर `8,384 CR (YoY) 

ग्रॉस NPA 2.61% से बढ़कर 2.67% (QoQ) 

   

MOIL LTD. 

October-December, 2024, 

manganese ore का अब तक का सर्वश्रेष्ठ Q3 प्रोडक्शन 4.6 लाख टन 

Q3 सेल्स 3.88 लाख टन 

April-December, 2024 

प्रोडक्शन 13.3 लाख टन, पिछले साल तुलना में लगभग 4.5% अधिक 

11.39 लाख टन की बिक्री, पिछले साल की तुलना में 3.5% अधिक 

खबरों वाले शेयर

HERO MOTOCORP ~Dec Sales Less than est 

Total Sales 3.24 Lakh Vs 3.93 Lakh DOWN 18% (Est 3.50 Lakh) 

 

Zomato 

Blinkit ने 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की है 

शुरुआत गुरुग्राम से हुई है 

  

TATA Motors/M&M 

केंद्र सरकार ने Tata Motors और M&M के Rs. 246 करोड़ के PLI को मंजूरी दी है 

  

WOCKHARDT LTD. 

इंडियन ड्रग रेगुलेटर CDSCO ने कंपनी की नई पीढ़ी की ओरल एंटीबायोटिक MiqnafR मिक्नाफ® (नेफिथ्रोमाइसिन) को मंजूरी दी 

वयस्कों में CommunityAcquired Bacterial Pneumonia के उपचार के लिए मंजूरी 

जल्द ही MiqnafR को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना 

CDSCO: Central Drugs Standard Control Organization 

  

BIOCON LTD. - 

सब्सिडियरी को Tacrolimus capsule के लिए NMPA, China से मंजूरी मिली 

दवा का उपयोग अंग प्रत्यारोपण रोगियों के उपचार में होता है 

दवा प्रत्यारोपित अंग को अस्वीकार करने की शरीर की क्षमता को कम करता है 

NMPA: National Medical Products Administration 

  

RITES Ltd 

Steel Authority of India- भिलाई स्टील प्लांट से `69.78 Cr का ऑर्डर मिला 

WDS6 Locomotives (43 Nos.) R3Y/ R6Y के रिपेयर के लिए 3 साल के लिए ऑर्डर मिला 

3 साल के लिए 43 लोकोमोटिव रिपेयर का कॉन्ट्रैक्ट 

सब्सिडियरी REMC Limited ने IRFC के साथ MoU किया 

पावर प्रोजेक्ट्स के फाइनेंशिग के लिए करार 

रेलवे को सप्लाई के लिए बिजली परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए करार 

  

BRIGADE ENTERPRISES LTD 

सब्सिडियरी Ananthay Properties Private में 51% हिस्सा (19.38 लाख इक्विटी शेयर) `1.93 Cr में खरीदेगी 

Mysore Projects Private 49% हिस्से का अधिग्रहण करेगी 

सब्सिडियरी Brigade Tetrarch Private ने 2% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया 

  

Varun Beverages Ltd 

सब्सिडियरी The Beverage Company Proprietary, South Africa में निवेश किया 

Bevco में 19.84 लाख ऑडिनरी शेयर `412.8 Cr में खरीदे 

  

Pricol Ltd 

बोर्ड से वाइपिंग बिजनेस डिवीजन के विनिवेश को मंजूरी 

वाइपिंग बिजनेस डिवीजन को Auto Ignition Limited को स्लंप सेल के आधार पर विनिवेश को मंजूरी 

Auto Ignition Limited को `20 Cr में बिजनेस बेचेगी 

     

AAVAS Financiers Ltd 

7 जनवरी को बोर्ड की बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर NCDs जारी करने पर विचार