सुबह-सुबह: 8 ऐसी खबरें जो आपको जाननी चाहिए
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. संभले अमेरिकी बाजार
चार दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाकर अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. डाओ 225 अंकों की रिकवरी के साथ 45 अंक ऊपर बंद हुआ तो नैस्डैक 60 अंक चढ़ा. आज मंगलवार को एशियाई बाजारों में महंगाई के आंकड़ों से पहले तेज बिकवाली है. इसी तरह अमेरिकी वायदा बाजारों में भी गिरावट है. देखें Stock Market Live
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. डॉलर/बॉन्ड यील्ड की उछाल
डॉलर इंडेक्स 7 महीने की ऊंचाई पर 105.7 के ऊपर तो अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल की नई ऊंचाई पर 4.55% के ऊपर पहुंची है. GIFT निफ्टी 50 अंकों की कमजोरी के साथ 19650 के पास पहुंचा था. डाओ फ्यूचर्स करीब 100 अंक टूटा था. निक्केई में भी 200 अंकों की तेज गिरावट देख रहा था.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
सोना 10 डॉलर गिरकर 1915 डॉलर पर आ गई है तो चांदी 2% फिसलकर साढ़े तेईस डॉलर के नीचे आई है. कच्चा तेल डेढ़ परसेंट की कमजोरी के साथ 92 डॉलर के नीचे है.
4. US की रेटिंग पर खतरा
अमेरिका को रेटिंग एजेंसी मूडीज की चेतावनी आई है. अगर शटडाउन होता है तो देश के क्रेडिट रेटिंग पर असर पड़ सकता है. US की AAA रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है. शटडाउन से आर्थिक और राजनितिक स्थिरता पर सवाल उठेंगे.
5. TATA Steel के लिए अच्छी खबर
टाटा स्टील पर बढ़ा मूडीज का भरोसा... रेटिंग अपग्रेड के साथ आउटलुक पॉजिटिव से बढ़ाकर स्टेबल किया...
6. रेगुलेटर एक्शन
SME शेयरों की उठापटक रोकने के लिए एक्सचेंज निगरानी बढ़ाएंगे. 3 अक्टूबर से लिस्टेड SME शेयरों पर भी लागू होगा शॉर्ट टर्म ASM.
7. IPO Update
पहले दिन 'JSW इंफ्रा' का IPO 43 परसेंट भरा... तो 'Updater सर्विसेज ' को सिर्फ 6 परसेंट का बेहद ठंडा रिस्पॉन्स.
8. बाजार-वाजार
सरकार ने दाल पर स्टॉक लिमिट की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई है. थोक व्यापारी और बड़े चेन अब 200 टन के बजाए सिर्फ 50 टन तुअर और उड़द का स्टॉक रख सकेंगे. उधर, बासमती के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार न्यूनतम निर्यात मूल्य घटा सकती है. एक्सपोर्टर्स के साथ कल हुई बैठक के बाद इसी हफ्ते फैसला संभव है. वाणिज्य मंत्री की चावल एक्सपोर्टर एसोसिएशन के साथ सोमवार को बैठक हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:35 AM IST