Stock Market Holiday: शेयर त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. कृष्ण जन्माष्टमी के चलते बुधवार (6 और 7 सितंबर) को बैंक बंद रहेंगे. क्या शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी? इसे लेकर असमंजस है? इसके लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE ने ऑफिशियल वेबसाइट पर 2023 में बाजार में रहने वाली छुट्टियों की जानकारी दी है. 

कृष्ण जन्माष्टमी को बंद रहेंगे बाजार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक चालू महीने यानी सितंबर केवल एक दिन ही बाजार में छुट्टी रहेगी. गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को बाजार में कारोबार नहीं होगा. यानी 6 और 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बाजार नहीं बंद होगा. 

इस साल कितने दिन बंद रहेंगे बाजार

एक्सचेंज के मुताबिक शेयर बाजार में 2023 में अब आगे 19 सितंबर को बाजार बंद रहेंगे. अक्टूबर में 2 और 24 को भी बाजार बंद रहेंगे. नवंबर महीने में 14 और 27 नवंबर को मार्केट क्लोज रहेगा. इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में केवल एक दिन बाजार में छुट्टी रहेगी. बाजार क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को बंद रहेंगे. बता दें इस साल कुल 15 दिन की बाजार में छुट्टी है. 

2023 में शेयर बाजार की चाल

शेयर बाजार का प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा है. 2023 में अब तक बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं. निफ्टी और सेंसेक्स करीब 8-8 फीसदी तक चढ़े हैं. IT और मिडकैप स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. हैवीवेट में टाटा मोटर्स का शेयर इस साल तक करीब 60 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. जबकि SBI का शेयर 6 फीसदी तक टूट गया है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें